Entertainment

दीपिका पादुकोण ने ऑस्कर आफ्टर पार्टी में बिखेरा जलवा, चलाया हुस्न का जादू
न्युज डेस्क (एजेंसी)। आज दिनभर ऑस्कर अवार्ड सेरेमनी में सिरकत करने वाली भारतीय एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण दिनभर अपने खूबसूरती को लेकर काफी चर्चा में रही। वहीं अब एक्ट्रेस ने खुद ऑस्कर आफ्टर पार्टी की तस्वीरें शेयर की हैं। जिसमें वो एक स्वर्ग की पारी से कम नहीं लग रही हैं। इसमें उन्होंने उन्होंने वैनिटी फेयर ऑस्कर पार्टी ब्लू कार्पेट के लिए पर्पल कलर का फरी ड्रेस पहन रखा है।
दीपिका को हर इंटरनेशनल और नेशनल इवेंट के लिए खुद के लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करते देखा जाता रहा है। अब उन्होंने डिजाइनर नईम खान के फॉल 2023 कलेक्शन से बैंगनी कलर का शिमरी आउटफिट चुना है। एक्ट्रेस ने अपने लुक को स्टेटमेंट बेल्ट और स्टॉकिंग्स के साथ पेयर किया।
शिमरी आउटफिट को कॉम्पलिमेंट करने के लिए दीपिका ने डायमंड इयररिंग्स को स्टाइल किया है, जबकि गले में उन्होंने कोई भी नेकलेस अवॉइड किया है। इसी के साथ डीपी ने अब ब्लैक हैंड ग्ल्वस को पर्पल आउटफिट के साथ भी जारी रखा।
दीपिका के मेकअप पर नजर डालें तो उन्होंने आंखों के लिए ब्लू ग्लिटरी आई लाइनर और न्यूड आई शैडो के साथ फन मूड को दर्शाने की कोशिश की है। वहीं गालों के लिए उन्होंने ड्यूई बेस और पीच ब्लश चुना है। लिप्स की बात करें तो उन्होंने पर्पल आउटफिट के लिए भी न्यूड लिप्स को ही चुना है।
एक्ट्रेस का हेयर स्टाइल पिछली बार की ही तरह इस बार भी काफी स्टाइलिश रहा। इस बार भी दीपिका ने बालों का बन बनाया है, हालांकि इस बार उन्होंने अपने आउटफिट को कॉम्पलिमेंट करने के लिए मेस्सी हाई बन को चुना है। पूरे लुक को दीपिका ने ब्लैक हील्स के साथ कम्प्लीट किया और साथ में अपनी प्यारी सी मुस्कान के साथ पादुकोण बेहद हसीन नजर आईं।