Entertainment

सिंगर अभिजीत ने कहा- मैं गाता था तो स्‍टार था शाहरुख खान, अब करना पड़ रहा है लुंगी डांस

सिंगर अभिजीत ने कहा- मैं गाता था तो स्‍टार था शाहरुख खान, अब करना पड़ रहा है लुंगी डांस

Date : 12-Oct-2018

नई दिल्‍ली: सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य बॉलीवुड में पिछले कुछ समय में अपनी गायकी से ज्‍यादा अपने विवादित बयानों के चलते ज्‍यादा सुर्खियों में रहे हैं. 2016 में फिल्‍म 'ए दिल है मुश्किल' के दौरान उन्‍होंने महेश भट्ट और करण जौहर पर पाकिस्‍तानी एक्‍टर फवाद खान को प्रमोट करने पर टिप्‍पणी की थी. इसके अलावा वह अक्‍सर पाकिस्‍तानी गायकों के विरोध में भी उतरते रहे हैं. अब अभिजीत ने शाहरुख खान पर ऐसी ही टिप्‍पणी की है. एक समय था जब अभिजीत भट्टाचार्य शाहरुख खान की अवाज बन गए थे और उनके लिए लगभग हर गाना गाते थे.अभिजीत हाल ही में इंडिया टुडे के सफाइगिरी समिट ऐंड अवॉर्ड्स में पहुंचे. यहा बोलते हुए उन्‍होंने कहा कि शाहरुख खान सिर्फ तब तक सुपरस्‍टार थे, जब तक अभिजीत उनके लिए गाते थे. यहां एक सवाल के जवाब में अभिजीत ने कहा, 'मेरा काम था सुपरस्‍टार बनाना, मैंने बना दिया. जिनको मेरी आवाज नहीं मिली वो सुपरस्‍टार नहीं बन पाए. जब तक मैंने शाहरुख के लिए गाया, वह रॉकस्‍टार थे. जब मैंने नहीं गाया उसके बाद वो लुंगी डांस पर आ गए.'अभिजीत ने यहां खुलासा किया कि आखिर उन्‍होंने क्‍यों शाहरुख खान के लिए गाना गाना छोड़ दिया. उन्‍होंने बताया कि फिल्‍म 'मैं हूं न' के दौरान फिल्‍म खत्‍म होने के बाद क्रेडिट लिस्‍ट में स्‍पॉटबॉय तक का नाम दिया गया लेकिन सिंगर्स का नाम नहीं था. इसके बाद ऐसा ही फिल्‍म 'ओम शांति ओम' के दौरान दोबारा हुआ जब हमारा नाम कहीं नहीं आया. स्‍वाभिमान भी कोई चीज होती है. आखिर मैं क्‍यों उन्‍हें कहूं कि मेरा नाम दो...'बता दें कि 'ओम शांति ओम' और 'मैं हूं न' दोनों ही निर्देशक फराह खान की फिल्‍म हैं.

Related Topics