Entertainment

जेल भी जा चुके हैं श्रीसंत, बिग बॉस में गूंज सकते हैं विवाद
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर श्रीसंत का जीवन काफी उतार-चढ़ाव से भरा रहा है. उनका नाम कई सारे विवादों से जुड़ चुका है. उन्होंने खेल के मैदान से लेकर सिल्वर स्क्रीन और राजनीति तक में हाथ आजमाया है. अब वो बिग बॉस सीजन 12 में सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट के रूप में शामिल हुए हैं. आजतक से एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में उन्होंने बिग बॉस के घर में जाने की असली वजह भी बताई. उन्होंने बताया कि लोग उन्हें केवल 10 पर्सेंट ही जानते हैं. मीडिया के सामने हमेशा बैड श्रीसंत के बारे में बताया गया है.बकौल श्रीसंत, "मैं असल जीवन में क्या-क्या करता हूं इसके बारे में लोगों को ज्यादा पता नहीं है. नेशनल टेलीविजन पर बिग बॉस के जरिए लोग मेरी असलियत जान पाएंगे. बिना आपको जाने लोग आपके बारे में तरह-तरह के अनुमान लगाते हैं और आपको बुरा समझते हैं. मैं अपना जीवन अपनी तरह से जीना चाहता हूं. मैं अपनी अच्छी और बुरी साइड दोनों दिखाना चाहता हूं. देखते हैं ये कैसा रहता है. मुझे उम्मीद है कि बिग बॉस का सफर अच्छा होगा. "जानिए श्रीसंत की कुछ कॉन्ट्रोवर्सी और उनके करियर के बारे में.