Jobs & Career

चीन के हिरासत में हैं इंटरपोल चीफ, चीन ने कहा तोड़ा है कानून
फ्रांस से अचानक गायब हुए इंटरपोल के चीफ मेंग हॉन्गवेई चीन की हिरासत में हैं। रविवार (आठ अक्टूबर) को चीनी सरकार ने खुद इस बात की जानकारी दी। देश की ओर से कहा गया कि हॉन्गवेई ने कानून तोड़ा है, जिसके संबंध में इस वक्त उनसे जांच-पड़ताल की जा रही है। पूरे घटनाक्रम के बीच हॉन्गवेई ने इंटरपोल चीफ पद से अपना इस्तीफा दे दिया है। आपको बता दें कि वह चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के सदस्य होने के साथ देश की सार्वजनिक सुरक्षा के उप मंत्री भी हैं। 25 सितंबर को हॉन्गवेई फ्रांस के लियोन शहर के लिए निकले थे, जिसके बाद से उनकी कोई खबर नहीं थी। पत्नी ग्रेस मेंग ने पति के लापता होने के दौरान उनकी जान खतरे में होने की आशंका जाहिर की थी।
चीन की भ्रष्टाचार निरोधक संस्था ने अपनी वेबसाइट पर बयान जारी करते हुए इस बारे में बताया, “जन सुरक्षा मंत्रालय में उप मंत्री मेंग हॉन्गवेई फिलहाल हमारे कब्जे में हैं। उनसे नेशनल सपुरवाइजरी कमिशन फॉर सस्पेक्टेड वॉइलेशंस ऑफ लॉ पूछताछ कर रही है।” उधर, रविवार को जारी बयान में इंटरपोल की तरफ से यह भी कहा कि सात अक्टूबर को लियोन स्थित इंटरपोल जनरल सेक्रेटिएट के पास हॉन्गवेई का इस्तीफा आया था।