Relation

रिस्ते हुए शर्मशार, दादा ने अपनी ही पोती को बनाया हवस का शिकार, गर्भवती होने पर हुआ खुलासा

रिस्ते हुए शर्मशार, दादा ने अपनी ही पोती को बनाया हवस का शिकार, गर्भवती होने पर हुआ खुलासा

बलौदाबाजार। जिले से शर्मशार करने वाली खबर सामने आ रही है। यहाँ एक दादा ने अपनी ही पोती को हवस का शिकार बनाया है। जिससे वह 7 माह की गर्भवती हो गई। पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपी दादा को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

घर में अकेला पाकर किया दुष्कर्म 

मामले की जानकारी देते हुए कोतवाली निरीक्षक विजय चौधरी (Inspector Vijay Choudhary) ने बताया कि पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि जून 2021 में छेदूराम तुरकाने जो मेरे रिश्ते में दादा लगतें हैं। जो ग्राम गैतरा आए थे। पीड़िता के घर में अकेली पाकर उसका फायदा उठाकर धमकाकर उसके साथ लगातार 2 बार बलात्कार किया। इतना ही नहीं कलयुगी दादा ने घटना की जानकारी किसी को देने पर जान से मारने की धमकी दी थी, जिससे पीड़िता 7 माह की गर्भवती हो गई। जिसके बाद घटना का खुलासा हुआ।

 गिरफ्तार आरोपी दादा 

पीड़िता के रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली में मामला दर्ज कर आरोपी का पतासाजी की गई। मुखबिर की सूचना पर आरोपी का पता चलने पर आरोपी छेदूराम तुरकाने निवासी दावनबोड़ को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

Related Topics