Science

रिचर्स में खुलासा : भारत समेत दुनियाभर के पुरुषों में कम हो रहा स्पर्म काउंट, बढ़ रहा आयु कम होने और कैंसर का खतरा

रिचर्स में खुलासा : भारत समेत दुनियाभर के पुरुषों में कम हो रहा स्पर्म काउंट, बढ़ रहा आयु कम होने और कैंसर का खतरा

नई दिल्ली (एजेंसी)। एक अंतरराष्ट्रीय रिसर्च ने दावा किया है कि दुनियाभर में पुरुषों के स्पर्म काउंट में जबरदस्त गिरावट दर्ज हुई है. स्पर्म काउंट से सिर्फ प्रजनन क्षमता नहीं घटती बल्कि कई तरह के कैंसर का खतरा बढ़ता है और साथ में आयु भी कम हो जाती है. पिछले 46 सालों का आंकड़ों के आधार पर स्पर्म में 50 फीसदी की कमी आई है.

शोधकर्ताओं ने कहा कि इसमें भारत भी शामिल है. शुक्राणुओं की संख्या न केवल मानव प्रजनन के लिए घातक है बल्कि पुरुषों के स्वास्थ्य के लिए भी नुकसानदायक है. शोधकर्ताओं ने बताया कि बिगड़ती लाइफस्टाइल और आहार की वजह से ही इसमें गिरावट दर्ज हो रही है. ह्यूमैन रिप्रोडक्शन अपडेट में 53 देशों के आंकड़ों को दर्शाया गया है. इसमें सात सालों के आंकड़ों का ब्योरा दिया गया है. इसमें दक्षिण अफ्रीका,भारत, अमेरिका, एशिया को शामिल किया गया है.

हिब्रु यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने भारत के प्रति चिंता जताई है, उन्होंने कहा कि भारत में पुरुषों के स्पर्म में ज्यादा गिरावट आई है. साथ ही इसके पीछे के कारण भी बताया कि जीवनशैली तथा पर्यावरण में रसायन भ्रूण का इसपर बुरा असर हो रहा है.

Related Topics