Tech News

मोटोरोला ने 200एमपी कैमरे वाला दुनिया का सबसे पहला स्मार्टफोन भारत में किया लॉन्च, जानें कीमत

मोटोरोला ने 200एमपी कैमरे वाला दुनिया का सबसे पहला स्मार्टफोन भारत में किया लॉन्च, जानें कीमत

Date : 14-Sep-2022

नई दिल्ली (एजेंसी)। अगर आप भी नया फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। दरअसल Motorola ने 200MP कैमरे वाला दुनिया का सबसे पहला स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो चुका है। हम बात कर रहे हैं Motorola Edge 30 Ultra की जिसे कंपनी तगड़े डिस्काउंट के साथ अपने फोन को पेश की है।

कीमत

अगर इसकी कीमत की बात करे तो 54,999 रुपये हैं। 22 सितंबर से Flipkart पर इसकी सेल शुरू हो जाएंगी। फोन पर कंपनी ने 54,999 रुपये में खरीदने का ऑफर दे रही है। इस दौरान Flipkart Big Billion Day पर 3 हजार का एक्स्ट्रा डिस्काउंट के साथ आप खरीदी कर सकते है। यानी दोनों ऑफर के साथ फोन 51,999 रुपये में ले सकेंगे।

स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

वहीं इस फोन की बात करें तो धांसू के साथ कंपनी ने इसे मार्केट में उतरा है। कंपनी ने 6.67 इंच का Full HD Display दे रही हैं। बता दें कि इस फोन के डिस्प्ले 144 Hz के रिफ्रेश रेट और 360Hz के टच सैंप्लिंग रेट के साथ पेश है। यह फोन 8GB और 128GB स्टोरेज दिया गया है। कंपनी ने ऐंड्रॉयड 12 OS पर काम करता है वहीं फोन पर स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 प्रोसेसर मिल रही है।

Related Topics