Tech News

टेलीकॉम कंपनी Reliance Jio ने एक साथ इन 20 शहरों में लॉन्च किया 5G सर्विस
नई दिल्ली (एजेंसी)। टेलीकॉम कंपनी Reliance Jio ने आज 20 नए शहरों में Jio 5G सर्विस लॉन्च की है। जियो से जुड़ने वाले शहरों की संख्या अब बढ़कर 277 हो गई है। कंपनी जियो 5जी से कनेक्ट होने वाले शहरों में फ्री 5जी सर्विस भी ऑफर कर रही है। आज जियो ट्रू 5G से जुड़ने वाले शहरों में असम के चार शहर बोंगईगांव, उत्तरी लखीमपुर, शिवसागर तथा तिनसुकिया, उत्तर प्रदेश के तीन शहर अयोध्या, फिरोजाबाद, मुजफ्फरनगर, बिहार के भागलपुर तथा कटिहार, झारखंड के बोकारो स्टील सिटी, देवघर और हजारीबाग शामिल हैं.
इनके इलावा मोरमुगाओ (गोवा), दीव (दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव), गांधीधाम (गुजरात), रायचूर (कर्नाटक), सतना (मध्य प्रदेश), चंद्रपुर तथा इचलकरंजी (महाराष्ट्र), थौबल (मणिपुर) में भी आज से जियो की ट्रू 5जी सेवाओं की शुरुआत हो गई है। रिलायंस ज्यादातर शहरों में 5G सर्विस शुरू करने वाला पहला ऑपरेटर बन गया है. इन शहरों के जियो यूजर्स को जियो वेलकम ऑफर के तहत इनवाइट किया जाएगा। आमंत्रित यूजर्स को बिना किसी एक्स्ट्रा कॉस्ट के 1 GBPS + स्पीड पर अनलिमिटेड डेटा मिलेगा।
11 राज्यों के 20 नए शहरों में Jio 5G सर्विस लॉन्च
जियो प्रवक्ता ने कहा कि 11 राज्यों के 20 नए शहरों में जियो ट्रू 5G लॉन्च कर हम बेहद उत्साहित हैं. जियो के ट्रू जी से जुड़ने वाले शहरों की संख्या 277 हो गई है. इस लॉन्च की बदौलत, 277 शहरों में जियो यूजर्स नए साल 2023 में जियो ट्रू जी के परिवर्तनकारी लाभों का आनंद ले सकेंगे. ये शहर महत्वपूर्ण पर्यटन और कमर्शियल लोकेशन के साथ-साथ हमारे देश के प्रमुख एजुकेशन सेंटर भी हैं।