Tech News

बहुत ही कम दाम में मिल रहा वनप्लस और सैमसंग के स्मार्टफोन, बस करना होगा ये काम

बहुत ही कम दाम में मिल रहा वनप्लस और सैमसंग के स्मार्टफोन, बस करना होगा ये काम

Date : 19-Mar-2023

नई दिल्ली (एजेंसी) ।  अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो ये खबर आपके काम की हो सकती है. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर स्मार्टफोन समर सेल चल रही है. Amazon Sale में कई ब्रांड्स के स्मार्टफोन पर आकर्षक डील मिल रहा है. इसमें डिस्काउंट के अलावा ICICI Bank कार्ड पर भी छूट मिल रही है.

Amazon Sale से आप सैमसंग, ओपो, आईकू, रियलमी और दूसरे ब्रांड्स के फोन्स को सस्ते में खरीद सकते हैं. 16 मार्च से शुरू हुई ऐमेजॉन सेल 19 मार्च को खत्म होगी. आइए जानते हैं सेल में मिल रहे कुछ खास ऑफर्स की डिटेल्स.

सस्ते फोन्स पर है ऑफर

अगर आप एक बजट फोन खरीदना चाहते हैं, तो Samsung Galaxy M04 को खरीद सकते हैं. डिस्काउंट के बाद ये फोन 7,499 रुपये में मिल रहा है. वहीं Redmi A1 पर भी आकर्षक ऑफर है. इस हैंडसेट को आप सिर्फ 5,899 रुपये में ऐमेजॉन से खरीद सकते हैं.

Realme Narzo 50i Prime को आप सेल से 7,799 रुपये में खरीद सकते हैं. वहीं Redmi 10A को आप 7,849 रुपये में ऐमेजॉन सेल से खरीद सकते हैं. जबकि Realme 50A Prime को डिस्काउंट के बाद आप 9,249 रुपये में ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से खरीद सकते हैं.

मिड रेंज फोन्स पर क्या है डील?

इस सेगमेंट में आपको OnePlus Nord CE 2 Lite 5G सस्ते में मिलेगा. ये फोन 18,999 रुपये में मिल रहा है. Samsung Galaxy M33 5G को आप 13,999 रुपये में Amazon से खरीद सकते हैं.

वहीं iQOO Z6 Lite 5G को आप 14,499 रुपये में ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से खरीद सकते हैं. हाल में लॉन्च हुए Redmi Note 12 पर भी ऑफर है. इस हैंडसेट को आप डिस्काउंट के बाद 16,999 रुपये में खरीद सकते हैं.

प्रीमियम ऑप्शन भी हैं मौजूद

वहीं अगर आप फ्लैगशिप डिवाइस चाहते हैं, तो OnePlus 11R को खरीद सकते हैं. ये फोन 39,999 रुपये में मिल रहा है. हाल में लॉन्च हुए iQOO Neo 7 को आप 28,499 रुपये में खरीद सकते हैं. iQOO 11 5G ऐमेजॉन सेल में 54,999 रुपये में उपलब्ध है. इनके अलावा Samsung Galaxy S23 Ultra पर भी ऑफर मिल रहा है.

Related Topics