Chhattisgarh

बंगाली समाज के प्रतिनिधियों ने शहीद जवानों को दिया श्राद्धांजलि
धरमजयगढ़ . कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले से 42 जवान शहीद हुए हैं। ऐसे में देश की सुरक्षा करते हुए शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धाजलि अर्पित करने बंगाली समाज के प्रतिनिधियो ने 15 फरवरी को शाम 6 बजे धरमजयगढ़ कालोनी मे श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया । इस आयोजन में बडी संख्या में बंग समाज के प्रतिनिधि और युवा सहभागी बने और वीर शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि दी। काली माता मंदिर पर सैकड़ों लोगों ने मोमबत्ती जलाकर शहीद जवानों की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। इस दौरान पाकिस्तान की इस नापाक करतूत के लिए लोगों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। साथ ही वक्ताओं ने सरकार पर यह दबाव भी बनाने की कोशिश की कि अब वक्त कुछ कर गुजरने का है और पाकिस्तान को उसी के तर्ज पर मुहतोड़ जवाब देने का समय है। इस संबंध मे बंग समाज के जिला सचिव दीपक कुमार मंडल ने कड़ी प्रतिक्रिया व्याक्त करते हुए बताया की पुलवामा में सुरक्षा में तैनान भारतीय जवानों को धोखे से और पीठ पीछे वार करते हुए आतंकवादियों ने हमला किया है इसका माकुल जबाबा हमारी सेना देने मे सक्षम है और समय पर जबाब भी देगी। इस घटना से पुरा देश दुखी है भगवान मृत्यु के मुख मे समाये शहीद जवानों के परिवारों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें । देश वासियों की सुरक्षा में अपने प्राणों की आहूति देने वाले वीर जवानों को श्रद्धाजलि देने के लिए प्रदेश उपाध्यक्ष आशिष विश्वास, जिला अध्यक्ष मुन्ना माली ,दीपक कुमार मंडल, मुकेश हलधर, प्रदिप मल्लिक, प्रशांत पाल, जदुनाथ मंडल, अलोक विश्वास, शिव विश्वास, सहित भारी संख्या मे युवा मौजूद रहे।