Chhattisgarh

बड़े कापसी में नक्सलियों ने सड़क पर लगाया बैनर पोस्टर, पर्चे भी फेके
25 तारीख की रात नक्सलियों ने सड़क पर बड़ी संख्याओं में बैनर और पोस्टर लगाकर बंद को सफल बनाने की अपील की । पखांजुर थाना पुलिस ने नक्सली पर्चे और बैनर को अपने कब्जे में लेकर तहकीकात में जुटी।
दीपेश शाह की रिपोर्ट (कापसी)। कांकेर जिले के पखांजूर थाना अंतर्गत बड़े कापसी के रिहायशी इलाके के पास नक्सलियों ने बैनर पोस्टर लगाकर फिर से अपनी मौजूदगी दर्ज कराने की कोशिश की है । बता दे कि स्टेट हाइवे क्रमांक 25 कापसी पहुच मार्ग के पास नक्सलियों ने बड़ी संख्या में बैनर-पोस्टर लगाए है । वही पोस्टर में माओवादियों ने जिक्र किया कि ताकिलोड नरसंहार के खिलाफ 25 फरवरी को उत्तर सब जोनल नारायणपुर कांकेर ,बस्तर कोंडागांव राजनांदगांव में बंद को सफल बनाने की आमजनो से अपील की है । वही सड़क किनारे एक किसान के बाड़ी में 5 नग लाल रंग के कपड़े व एक सफेद रंग के कपड़े में माओवादियो ने बैनर लगाकर परलकोट अंचल में अपनी मौजूदगी का आभास लोगो के मन मे करवा दिया है। सड़क से जुगरते लोगो द्वारा नक्सलियों के संदेश को पढ़ते देखा गया। लोगों के मन मे एक डर का माहौल बना हुआ है। विदित हो की इसके पूर्व भी कापसी और बड़ेकापसी में नक्सलीयो द्वारा बीएसएनएल टावर में आगजनी व बड़े कापसी वन विभाग के कार्यालय को आग के हवाले की घटना घटीत हो चुकी है । कापसी बड़गांव और पखांजुर दोनो के बीच स्थित है। सुरक्षा की दृष्टि से कापसी से बड़गांव ओर पखांजुर थाना 10 किमी दूर है।ऐसे में लोगो को नक्सली वारदात का डर सता रहा है।