Chhattisgarh

मुख्य न्यायाधीश या संयुक्त संसदीय समिति (जे.पी.सी.) द्वारा हिंडनवर्ग रिपोर्ट पर निष्पक्ष जांच की मांग

मुख्य न्यायाधीश या संयुक्त संसदीय समिति (जे.पी.सी.) द्वारा हिंडनवर्ग रिपोर्ट पर निष्पक्ष जांच की मांग

दीपेश साहा पखांजूर :✓ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के बैनरतले पखांजूर में अडानी प्रकरण को लेकर सोमवार को कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने SBI ऑफिस के बाहर बैठकर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने अडानी ग्रुप और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और PM मोदी पर भी जमकर निशाना साधा। गौरतलब है कि हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयर में अप्रत्याशित गिरावट आई है। परिणाम यह हुआ कि अभी जनवरी महीने में दुनिया के तीसरे सबसे अमीर शख्स रहे उद्योगपति गौतम अडानी टॉप-20 की लिस्ट से भी बाहर हो गए हैं। इस दौरान यह जानकारी सामने आई है कि बीमा कंपनी LIC ने अडानी ग्रुप में निवेश किया हुआ है। वहीं SBI ने गौतम अडानी को 21 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का कर्ज दिया है। अब कांग्रेस का आरोप है कि LIC और SBI ने गरीब और मध्यम वर्ग की गाढ़ी कमाई को वित्तीय जोखिम में डाल दिया है। *अडानी लूट रहा देश का पैसा :- पंकज* धरने पर बैठे कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष पंकज साहा ने कहा की मोदी सरकार के साथ मिलकर अडानी देश का पैसा लूट रहा है,पिछले कई दिनों से लगातार राहुल गांधी की बात का देश के समाने कह रहे थे, जिसके विरोध में आज केंद्र सरकार के खिलाफ कांग्रेस पार्टी की तरफ से देश भर में प्रदर्शन किया जा रहा है। अब कांग्रेस रोजाना इसके खिलाफ प्रदर्शन करेगी । *जेपीसी जांच की मांग करते हुए राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन* इस दौरान कांग्रेसियों ने राज्यपाल के नाम से अनुभिवागीय अधिकारी राजस्व पखांजूर को ज्ञापन सौंपकर निम्न मांगे भी प्रस्तुत की है श्री साहा ने बताया की केन्द्र के मोदी सरकार की नीतियों से पुरे देश खासकर मध्यम वर्ग चिंचित है। अडानी समुह में एस.बी.आई. एवं एल.आई.सी. जैसी सरकारी संस्थानो से बेहद जोखिम भरे लेन-देन और निवेश ने भारत के निवेशकों और खाता धारकों को प्रतिकुल प्रभाव डाला है इसलिए हम चाहते हैं कि सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश या संयुक्त संसदीय समिति (जे.पी.सी.) के द्वारा एक निष्पक्ष जांच हिंडनवर्ग रिसर्च रिपोर्ट पर विस्तार से जांच की जाए।और एल.आई.सी., एस.बी.आई व अन्य राष्ट्रीयकृत बैंको के जबरदस्त निवेश पर संसद में चर्चा की जानी चाहिए और निवेशकों के सुरक्षा के लिए उचित कदम उठाये जाना चाहिए । *इनकी रही मौजूदगी* अमल बड़ाई, जगदीश साहा, निरंजन ढाली, भागीरथ हालदार, रंगलाल विस्वास, अमल बैनर्जी, हर्षित दास, रंजीत बैरागी, उत्तम पाल, निहार सरकार, सूरज कड़ियाम, मिलन मंडल, सूजन कविराज, अभिराज ढाली, पंकज घोष, देवेन बैरागी, रविंद्र कर, गौर मंडल, दिलीप सरकार, दीनबंधु ब्रह्म्म, बसंत सरकार, छोटू बर्मन, निर्मल विस्वास, कृष्णकांत मृधा, संतराम निषाद, पल्लव विस्वास, दिवास हालदार समेत सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे ।

Related Topics