Chhattisgarh

ग्रामीण को डंडा से मारकर चोट पहुचाकर फरार हत्या के आरोपी को परतापुर पुलिस ने गिरफ्तार किया

ग्रामीण को डंडा से मारकर चोट पहुचाकर फरार हत्या के आरोपी को परतापुर पुलिस ने गिरफ्तार किया

पखांजूर। दिनांक 3 फरवरी को हीरा लाल नरवास साइकिल से सब्जी खरीदने संगम गया हुआ था। वहा से वापस आकार शाम करीब 7.30 बजे गुमडीपारा के संतराम बघेल के घर के सामने खड़ा था की हीरा लाल नरवास ने घड़वा राम को उसके तरफ आता देख बोला की कोड़ी भात खाने का बार बार नियम बनाते हो कहकर बोलने पर घड़वा राम नाराज होकर आवेश में आकार अश्लील गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर हीरालाल को लात घुसे डंडे से उस पर हमला कर फरार हो गया । हीरा लाल के सर पेट गाल में चोट लगने से परिजनों एवम ग्रामीणों ने उसे सिविल अस्पताल में उपचार के भर्ती कराया । जहां आहत हीरा लाल नरवास को हायर सेंटर मेकाहारा रायपुर रेफर किया गया जहां उपचार चल रहा था की दिनांक 4 फरवरी को आहत हीरा लाल का लड़का मनोज नरवास ने उपस्थित होकर लिखित आवेदन पेश किया जिस पर थाना परतापुर में अपराध 1/2023/धारा 294/323/506 पंजीबद्ध किया गया आरोपी की पतासाजी की जा रही थी की दिनांक 6 फरवरी को हीरा लाल की मौत की खबर थाना में सूचना प्राप्त हुई । उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देशन में अपराध में एक धारा 302 भादवि जोड़ा गया । पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धीरेंद्र पटेलके मार्गदर्शन और अनु. वि. अधिकारी रवि कुजूर पखांजूर के प्रर्यवक्षण में थाना प्रभारी राजेश कुमार राठौर के नेतृत्व में आरोपी घड़वा राम कोमराको धर दबोचने में सफलता प्राप्त की है । उसे 6 फरवरी को ही थाना परतापुर क्षेत्र में पतासजी कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा है ।

Related Topics