Chhattisgarh

 स्व. बिसाहू दास महंत बुनकर पुरस्कार के लिए  चार व्यक्तियों का चयन

स्व. बिसाहू दास महंत बुनकर पुरस्कार के लिए चार व्यक्तियों का चयन

Date : 12-Feb-2019

रायपुर . राज्य शासन द्वारा स्वर्गीय श्री बिसाहूदास महंत सर्वश्रेष्ठ बुनकर पुरस्कार योजना के तहत वर्ष 2016-17 और वर्ष 2017-18 के लिए छत्तीसगढ़ ग्रामोद्योग विभाग के निर्णायक मंडल द्वारा 2-2 बुनकरों को चयनित किया गया है। वर्ष 2016-17 हेतु जिला जांजगीर चांपा के तहसील डभरा ग्राम चन्द्रपुर निवासी श्री राजेश देवांगन ) और श्री मधुसूदन देवांगन तथा वर्ष 2017-18 के लिए जिला रायगढ़ के चन्द्रपुर निवासी श्री राजेश देवांगन और जिला जाजंगीर चांपा के श्री विरेन्द्र देवांगन का चयन किया गया है। सर्वश्रेष्ठ बुनकर को पुरस्कार के रूप में एक-एक लाख की राशि से सम्मानित करने की स्वीकृति दी गई है।  

Related Topics