Top News

आरक्षण को लेकर सीएम बघेल का बड़ा एलान, कहा ऐतिहासिक होगा 2 दिसंबर का दिन
भानुप्रतापपुर। 2 दिसंबर का दिन ऐतिहासिक रहेगा. कांग्रेस सरकार सभी वर्गों को आबादी के हिसाब से आरक्षण देने जा रही है. आदिवासियों को 32 फीसदी और ओबीसी को 27 फीसदी आरक्षण मिलेगा. यह बात मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भानुप्रतापपुर के चरामा कृषि उपज मंडी में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कही.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभा में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार ने आदिवासी हितों का ख्याल रखा है. राज्य सरकार ने लघु वनोपज के दाम बढ़ाए. हमारी सरकार ने हर वर्ग को आर्थिक रूप मजबूत किया. इसके साथ ही डॉ. रमन सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि वे भूपेश बघेल को गाली देने में लगे हैं. बिल्ली, कुत्ता, चूहा जैसे शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं. उन्हें जो करना हैं करें, हम किसान लोग हैं, जनता हमारे काम को देख रही है.
भूपेश बघेल ने कहा कि रमन सरकार में छत्तीसगढ़ को नक्सलगढ़ बन गया था. आज नक्सल क्षेत्रों में बंद स्कूल खुल रहे हैं, आदिवासी अपने गांव में वापस लौट रहे हैं, निर्दोष आदिवासियों की रिहाई हो रही है.