Top News

भाजपा के साथ गठबंधन पर सीएम नीतीश का बड़ा बयान, कहा मर जाऊंगा, लेकिन भाजपा के साथ नहीं जाऊंगा

भाजपा के साथ गठबंधन पर सीएम नीतीश का बड़ा बयान, कहा मर जाऊंगा, लेकिन भाजपा के साथ नहीं जाऊंगा

पटना (एजेंसी)। भाजपा के साथ गठबंधन पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने बड़ा बयान दिया है। नीतीश कुमार ने साफ कह दिया कि मर जाना कबूल है, लेकिन किसी भी सूरत में भाजपा के साथ जाना कबूल नहीं है। सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना के गांधी घाट पर राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे। इस दौरान ही उन्होंने भाजपा में जाने के सवालों पर जवाब दिया।

सीएम नीतीश ने कहा, मर जाना कबूल है, लेकिन भाजपा के साथ जाना कबूल नहीं है। सब बोगस बात है। इतना मेहनत और हिम्मत करके हमें अपने साथ लाया था। क्या-क्या नहीं किया गया था, लालू पर केस कर दिया गया था। अब हम फिर से गठबंधन खत्म करके अलग हुए हैं तो फिर से कुछ करने के चक्कर में हैं। कैसे सबको इधर से उधर करें, यही सब चक्कर में हैं।

दरअसल बिहार भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सम्मेलन में बड़ा फैसला लेते हुए कहा था, भाजपा बिहार में अब किसी भी कीमत पर नीतीश कुमार के साथ समझौता नहीं करेगी। बिहार में भाजपा की सरकार बनाई जाएगी। विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी ने कहा था, हमने बहुत दिनों तक दूसरों को माथे पर ढोया, अब भाजपा खुद सरकार बनाएगी। इस पर सीएम नीतीश कुमार ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि हम मर जाएंगे, लेकिन बीजेपी के साथ कभी नहीं जाएंगे।

Related Topics