International

आतंकवाद  के खिलाफ भारत की लड़ाई का समर्थन किया सऊदी अरब

आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई का समर्थन किया सऊदी अरब

Date : 16-Feb-2019

रियाद,  (एजेंसी ). सऊदी अरब ने शुक्रवार को कहा कि वह आतंकवाद और चरमपंथ के खिलाफ भारत की लड़ाई में उसके साथ खड़ा है तथा उसने जम्मू कश्मीर के पुलवामा में पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन जैश-ए- मोहम्मद के आत्मघाती हमले को ‘कायराना’ कृत्य करार दिया। सऊदी अरब की यह कड़ी भर्त्सना ऐसे समय आयी है जब सऊदी अरब के शहजादे मोहम्मन बिन सलमान बिन अब्दुलअजीज अल साद शीर्ष भारतीय नेतृत्व के साथ अगले हफ्ते बातचीत करने के लिए भारत की राजकीय यात्रा पर आने वाले हैं।

पुलवामा में जैश ए मोहम्मद के आत्मघाती बम हमलावर के हमले में सीआरपीएफ के कम से कम 40 जवान शहीद हो गये।इस आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हुए सऊदी अरब के विदेश मंत्रालय ने कहा कि अर्धसैनिक काफिले को निशाना बनाकर किये गये इस विस्फोट की वह निंदा करता है। सरकारी संवाद समिति सऊदी प्रेस एजेंसी ने विदेश मंत्रालय के सूत्र के हवाले से कहा कि सऊदी अरब इन कायरना आतंकवादी कृत्यों को खारिज करता है और वह आतंकवाद एवं चरमपंथ के खिलाफ लड़ाई में ‘मित्र भारत गणतंत्र’ के साथ खड़ा है।सऊदी प्रेस एजेंसी के अनुसार सऊदी अरब ने इस हमले में शहीद हुए जवानों के परिवारों, घायल हुए जवानों, भारत सरकार एवं भारत की जनता के प्रति संवेदना प्रकट की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।पाकिस्तानी नेतृत्व के साथ बातचीत के लिए शनिवार को इस्लामाबाद पहुंच रहे शहजादे मंगलवार को भारत की दो दिवसीय यात्रा पर नयी दिल्ली पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें भारत आने का न्यौता दिया था।

Related Topics