International

बाबा रामदेव ने डेयरी संबधित पांच नये प्रोडक्ट लांच किए, अमूल और मदर डेयरी को देंगे टक्कर

बाबा रामदेव ने डेयरी संबधित पांच नये प्रोडक्ट लांच किए, अमूल और मदर डेयरी को देंगे टक्कर

Date : 12-Oct-2018

एफएमसीजी सेक्टर में धमाल मचाने के बाद अब योग गुरू बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि डेयरी सेक्टर में भी कदम रखने जा रही है। इसी के चलते बाबा रामदेव ने अाज पतंजलि के पांच प्रोडक्ट लांच किए हैं।  रामदेव ने गुरुवार को नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में इसका ऐलान किया। रामदेन ने कहा कि इस साल दिवाली पर पतंजलि के कपड़े के प्रोडक्ट लॉन्च होंगे। उन्होंने कहा कि कपड़ों में जींस, शर्ट, पैंट, कमीज़, साड़ी, जूते, चप्पल सब कुछ मिलेगा।

1. डेयरी प्रोडक्ट्स (गाय दूध, दही, छाछ, पनीर)

2. दुग्धामृत (चारा)

3. फ्रोजन सब्जी

4. सोलर पैनल, सौलर लाइट

5. पीने का फिल्टर पानी
पहले चरण में ये उत्पाद दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर), राजस्थान, हरियाणा और महाराष्ट्र में उपलब्ध होंगे। इसकी औपचारिक लांचिंग आज बाबा रामदेव ने दिल्ली में कर दी है। रामदेव ने अपने दूध का नाम दुग्धामृत रखा है। पतंजलि ने दूध का दाम 40 रुपये लीटर रखा है, जो कि मार्केट में पहले से बिक रहे अन्य कंपनियों के दूध से काफी सस्ता है। पतंजलि के आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, शुरुआत में चार लाख लीटर तरल दूध बाजार में बिक्री के लिए जारी किया जाएगा। धीरे-धीरे इसकी क्षमता में बढ़ोतरी की जाएगी। कंपनी की योजना अगले छह महीने में इस कारोबार को 500 करोड़ रुपये तक पहुंचाने की है। कंपनी का दावा है कि सारे उत्पादों में किसी तरह की कोई मिलावट नहीं होगी और ग्राहकों को शुद्ध उत्पाद मिलेंगे। पतंजलि आर्युवेद के प्रवक्ता एस के तिजारावाला ने बताया कि लोगों को गाय का शुद्ध दूध और इससे बने उत्पाद अब बहुत ही कम दर पर मिलेंगे।

Related Topics