Business

सोने और चांदी के रेट में आया जोरदार उछाल, जानें आज का भाव
दिल्ली (एजेंसी)। भारतीय वायदा बाजार में मंगलवार को सोने और चांदी के रेट में जोरदार उछाल आया है। वायदा बाजार में चांदी का भाव 70,000 रुपये प्रति किलो के पार हो गया है।
मंगलवार 3 जनवरी को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने का भाव 0.67 फीसदी तेजी के साथ ट्रेड कर रहा है. चांदी का भाव 1.41 फीसदी चढ़ा है।
पिछले कारोबारी सत्र में एमसीएक्स पर सोने का भाव 0.28 फीसदी तेजी के साथ बंद हुआ था। वहीं चांदी का रेट 0.21 फीसदी चढ़कर बंद हुआ था।
मंगलवार को वायदा बाजार में 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का भाव सुबह 09:15 बजे तक कल के बंद भाव से 315 रुपये तेज होकर 55,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था।
आज सोने का भाव 55,280 रुपये पर खुला था। पिछले कारोबारी सत्र में सोने का भाव एमसीएक्स पर 156 रुपये चढ़कर 55,170 रुपये पर बंद हुआ था।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में मंगलवार सोने और चांदी में तेजी देखी जा रही है। सोने का हाजिर भाव 0.97 फीसदी बढ़कर 1,841.39 डॉलर प्रति औंस हो गया है।
वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी भी मंगलवार को तेज है। चांदी का रेट 1.68 फीसदी उछलकर 24.37 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है।