Business

बजट से पहले शेयर बाजार में तेजी

बजट से पहले शेयर बाजार में तेजी

दिल्ली (एजेंसी)। बजट पेश होने में कुछ समय बचा है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सुबह 11 बजे संसद में बजट भाषण शुरू करेंगी। मौजूदा नरेंद्र मोदी सरकार के आगामी 2024 के आम चुनाव से पहले पेश होने वाला ये आखिरी पूर्ण बजट है। बजट से पहले भारतीय शेयर बाजार  गुलजार नजर आ रहा है। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने तेज शुरुआत की है। रुपया मामूली गिरावट के साथ डॉलर के मुकाबले 81.77 रुपये पर खुला।  रुपये में 0.18 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। 

सेंसेक्स-निफ्टी में जोरदार तेजी साल 2022 में जब आम बजट पेश किया था, तब बजट के दिन शेयर बाजार में बाजार शानदार बढ़त देखने को मिली थी। वहीं एक साल बाद आज 1 फरवरी 2023 को बजट के दिन भी शेयर बाजार के दोनों इंडेक्स जोरदार तेजी के साथ खुले। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 417.89 अंक या 0.70% की उछाल के साथ 59,967.79 के स्तर पर खुला। वहीं एनएसई के निफ्टी  इंडेक्स ने 131.95 या 0.65% चढ़कर 17,776.70 के लेवल पर कारोबार शुरू किया। 

बजट से पहले तेजी लेकर बंद बीते कारोबारी सत्र या बजट से एक दिन पहले मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार दिन-भर के उतार -चढ़ाव के बाद आखिरकार हरे निशान पर बंद हुआ था। कारोबार के अंत में बीएसई का सेंसेक्स  49.49 अंक यानी 0.08 फीसदी की बढ़त के साथ 59,549.90 के स्तर पर बंद हुआ था.वहीं निफ़्टी 33.35 अंक यानी 0.19 फीसदी की बढ़त के साथ 17,682.30 के स्तर पर बंद हुआ था। 

Related Topics