Business

शेयर बाजार : बाजार को रास नहीं आया केन्द्रिय बजट, सेंसेक्स.निफ्टी में गिरावट
दिल्ली (एजेंसी)। भारतीय शेयर बाजार को इस साल का बजट रास नहीं आया है। निवेशकों ने गुरुवार को भी बिकवाली और मुनाफावसूली की जिससे गुरूवार को सेंसेक्स-निफ्टी में गिरावट दिख रही है. निफ्टी पर आज खास दबाव दिख रहा है। इससे पहले बजट वाले दिन भी सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट रही।
सेंसेक्स गुरूवार को सुबह 248 अंकों की गिरावट के साथ 59,460 पर खुला और कारोबार शुरू किया। निफ्टी में भी 99 अंकों की गिरावट रही और 17,517 पर खुलकर कारोबार शुरू किया। बाजार पर गुरूवार को शुरुआत से ही बिकवाली हावी रही और निवशकों ने कल की मुनाफावसूली आज भी जारी रखी हालांकि, थोड़ी देर बाद निवेशकों ने फिर खरीदारी शुरू कर दी। इससे सुबह 9.45 बजे 196 अंकों की तेजी के साथ 59,904 पर पहुंच गया और निफ्टी 30 अंक चढ़कर 17,640 पर ट्रेडिंग करने लगा।