Business

सोने. चांदी की कीमतों में आई तेजी

सोने. चांदी की कीमतों में आई तेजी

मुंबई (एजेंसी)। खरवास का महीना शुरू हो गया है। ऐसे में शादी ब्याह कुछ दिन के लिए बंद है। ऐसे में यदि आप सोने-चांदी के आभूषण की खरीददारी करना चाह रहे हैं या आप सोने में निवेश  करने का प्लान बना रहे हैं तो यह आपके लिए जरुरी खबर है।

बताते चले कि सोने-चांदी की कीमत में फिर तेजी देखने को मिली है। बैंक बाजार डॉट कॉम के अनुसार यदि बात करें सोने की कीमत की तो सराफा बाजार में सोने की कीमत में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। आज फिर सोने की कीमत में उछाल देखने को मिल रहा है यानी जो 22 कैरेट सोना कल 53980 रुपये प्रति 10 ग्राम बिका वो आज 54,480 रुपये प्रति 10 ग्राम बिकेगा।

वहीं यदि बात करें 24 कैरेट सोने की तो जो सोना कल 56,680 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा था वो आज 57,200 रुपये प्रति 10 ग्राम बिकेगा।  

बैंक बाजार डॉट काम के अनुसार यदि बात करें चांदी की तो चांदी की कीमत में भी तेजी देखने को मिला है यानी जो चांदी कल 72,500 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही थी, वो आज 72,700 रुपये प्रति किलोग्राम बिकेगी। यानी कुल मिलाकर सोने के साथ चांदी की कीमत में भी बदलाव देखने को मिला है।

Related Topics