Sports

दिनेश कार्तिक और खलील अहमद को वनडे टीम से बाहर
नई दिल्ली (एजेन्सी ): भारत ने विश्व कप से पहले होने वाली आखिरी वनडे और टी20 सीरीज के लिए टीम घोषित कर दी है. यह सीरीज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 24 फरवरी से होने वाली है. बीसीसीआई चयनकर्ताओं ने फैसला लेते हुए टीम इंडिया के नए फिनिशर कहे जा रहे दिनेश कार्तिक और खलील अहमद को वनडे टीम से बाहर कर दिया है. उनकी जगह केएल राहुल) को टीम में वापस बुलाया गया है.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए शुक्रवार (15 फरवरी) को ट्वीट कर तीन टीमों का ऐलान किया. पहली टीम दो मैचों की टी20 सीरीज के लिए है. इसके बाद वनडे सीरीज खेली जाएगी. वनडे सीरीज के लिए दो टीमें हैं. पहले दो मैचों के लिए एक टीम है. जबकि, बाकी तीन मैचों के लिए दूसरी टीम है. कप्तान विराट कोहली रेस्ट के बाद टीम में लौट आए हैं. वे तीनों ही टीमों में शामिल हैं.
सिद्धार्थ कौल को वनडे दो वनडे मैचों की टीम में शामिल किया गया है. इसके बाद वे बाकी के तीन मैचों में नहीं खेलेंगे. उनकी जगह भुवनेश्वर कुमार टीम में वापसी करेंगे. भुवनेश्वर कुमार को टी20 टीम में भी शामिल नहीं किया गया है. उन्हें पहले दो वनडे मैचों की टीम से भी बाहर रखा गया है. खलील अहमद को दोनों ही टीमों में जगह नहीं दी गई है.
मयंक मार्कंडेय को मौका
टी20 टीम की बात करें तो लेग स्पिनर मयंक मार्कंडेय को मौका दिया गया है. युवा लेग स्पिनर मयंक ने आज ही (15 फरवरी) इंग्लैंड लायंस के खिलाफ पांच विकेट झटके हैं. उन्हें कुलदीप यादव की जगह टीम में शामिल किया गया है. चाइनामैन कुलदीप को रेस्ट दिया गया है.
न्यूजीलैंड दौरे पर रेस्ट करने वाले जसप्रीत बुमराह भी टीम में लौट आए हैं. उन्हें वनडे और टी20 दोनों ही टीम में शामिल किया गया है. उमेश यादव को टी20 टीम में जगह दी गई है. क्रुणाल पांड्या को टी20 टीम में जगह दी गई है. उन्हें वनडे टीम से बाहर रखा गया है.
भारतीय वनडे टीम (पहले और दूसरे मैच के लिए): विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), शिखर धवन, अंबाती रायडू, केदार जाधव, एमएस धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, विजय शंकर, ऋषभ पंत, सिद्धार्थ कौल, केएल राहुल.
भारतीय वनडे टीम (तीसरे, चौथे, पांचवें मैच के लिए): विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), शिखर धवन, अंबाती रायुडू, केदार जाधव, एमएस धोनी (डब्ल्यूके), हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी , विजय शंकर, केएल राहुल, ऋषभ पंत