Sports

तीन वनडे मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारत की शर्मनाक हार

तीन वनडे मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारत की शर्मनाक हार

Date : 20-Mar-2023

नई दिल्ली (एजेंसी)। तीन वनडे मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारत की शर्मनाक हार हुई है। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 10 विकेट से हरा दिया। इस तरह कंगारू टीम ने सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है। 

भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 26 ओवर में 117 रनों पर सिमट गई। जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 11 ओवर में 121 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया।

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 26 ओवर में 117 रनों पर सिमट गई। जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 11 ओवर में 121 रन बनाकर मैच जीत लिया। मिचेल मार्श 36 गेंद पर 66 और ट्रेविस हेड 30 गेंद पर 51 रन बनाकर नाबाद रहे। मार्श ने अपनी पारी में छह चौके और छह छक्के लगाए। हेड ने 10 चौके जड़े। 

भारतीय खिलाड़ी फेल, चार ने पार किया दहाई का आंकड़ा

शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव शून्य पर आउट हुए। 11 खिलाड़ियों में से सिर्फ चार बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके। विराट कोहली ने सबसे अधिक 31 रन बनाए। रवींद्र जडेजा ने 16 और रोहित शर्मा ने 13 रन बनाए। केएल राहुल नौ और हार्दिक पांड्या एक रन ही बना सके। वहीं, अक्षर पटेल ने नाबाद 29 रन बनाकर टीम को 100 रन के पार पहुंचाया। ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क ने 5 और सीन एबॉट ने 3 विकेट चटकाए। नाथन एलिस को दो विकेट मिले।

22 मार्च को निर्णायक मुकाबला

विशाखापट्टनम में जीत के साथ ही कंगारू टीम ने सीरीज में वापसी कर ली है। वह पहला वनडे मुंबई में हारा था। तीसरा और निर्णायक मुकाबला चेन्नई में 22 मार्च को खेला जाएगा।

Related Topics