Breaking News

सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, चार लड़कियों सहित आधा दर्जन से अधिक युवक हिरासत में

Date : 12-Jul-2020

भिलाई। पुलिस ने सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए चार लड़कियों के साथ आधा दर्जन से अधिक युवकों को हिरासत में लिया है। यह मामला छावनी थाना क्षेत्र का है, जहां पावर हाउस स्थित न्यू वसंत टॉकीज के पास एक होटल से पुलिस ने चार लड़कियों के साथ आधा दर्जन से अधिक युवकों को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि देह व्यापार में संलिप्त युवतियों में से 2 युवतियां पश्चिम बंगाल की हैं और एक दुर्ग की है। पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया है और उनके खिलाफ पीटा एक्ट के तहत कार्रवाई कर रही है।

जानकारी के मुताबिक मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने रेड मारकर पुलिस ने चार लड़कियों के साथ कुल आधा दर्जन लोगो को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने होटल में दबिश दी तो कमरे में युवतियों के साथ युवक पकड़े गए। पावर हाउस न्यू वसंत टाकीज के पास स्थिति होटल में शनिवार दोपहर बाद छावनी पुलिस ने रेड की। मुखबिर ने यहां बड़े पैमाने पर सैक्स रैकेट संचालित होने की सूचना दी थी।

पुलिस जब मौके पर पहुंची तो युवतियां और युवक संदिग्ध अवस्था में साथ मिले। छावनी थाने में पूछताछ के दौरान पता चला कि युवतियों का संबंध पश्चिम बंगाल से है। वहीं सभी युवक भिलाई व आसपास के इलाके के रहने वाले हैं। छावनी पुलिस सभी को हिरासत में ले लिया है।

View More...

टीवी शो कसौटी जिंदगी के ऐक्टर पार्थ समथान का रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव, रोकनी पडी शुटिंग

Date : 12-Jul-2020

मुंबई (एजेंसी) । करीब 3 महीने के लॉकडाउन के बाद लगभग सभी टीवी शोज की शूटिंग दोबारा शुरू हुई थी। कोरोनावायरस से बचाव के लिए सभी सावधानियों और दी गई गाइडलाइन्स के मद्देनजर शूटिंग शुरू की गई थी। वही एकता कपूर के टीवी शो ‘कसौटी जिंदगी के’ पर गाज गिरी है। खबर है कि शो में अनुराग का लीड किरदार निभा रहे ऐक्टर पार्थ समथान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिस कारण शो की शूटिंग को फिलहाल रोक दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक, टीम के सभी सदस्यों और क्रू मेंबर्स को कोरोना की जांच के लिए टेस्ट करवाने के लिए कहा गया है। सूत्रों के मुताबिक, शो की टीम के कई सदस्यों में कोरोना के लक्षण भी दिखे हैं, जिस कारण उन्हें तुरंत टेस्ट करवाने के लिए कहा गया है।

View More...

बच्चन परिवार की पूरी फैमिली कोरोना की चपेट में

Date : 12-Jul-2020

नई दिल्ली (एजेंसी) । बीतीरात बॉलिवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और बेटे अभिषेक बच्चन की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी। अब 16 घंटे बाद की स्थिति में बदलाव हुआ है। अब अमिताभ बच्चन की बहु ऐश्वर्या बच्चन और पोती आराध्या बच्चन की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आयी है। हालाँकि जया बच्चन की रिपोर्ट नेगेटिव आने की जानकारी है। बता दें की इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने लके बाद अब इन्हे भी अस्पताल में भर्ती कराने की तैयारी चल रही है।

ज्ञात हो की कल रात ही बिग बी ने कोरोना पॉजिटिव आने की जानकारी अपने ट्वीटर हेंडल से सभी को दी थी। और अमिताभ बच्चन के साथ उनके बाटे अभिषेक बच्चन का इलाज जारी है।

View More...

महाराष्ट्र में राजभवन के 16 कर्मचारी मिले कोरोना पॉजिटिव, राज्यपाल हुए आईसोलेट

Date : 12-Jul-2020

महाराष्ट्र (एजेंसी) ।  महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने खुद को आइसोलेट कर लिया है। बृहन्मुंबई महानगर पालिका के अधिकारियों ने कहा कि राजभवन के 16 कर्मचारियों के कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए जाने के बाद राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने खुद को आइसोलेट किया है।

बीएमसी के एक अधिकारी ने कहा, अगर जरूरत पड़ी तो आने वाले दिनों में राज्यपाल कोश्यारी की कोरोना जांच की जाएगी। बीएमसी अधिकारियों के अनुसार, राजभवन के 16 कर्मचारियों में से दो कर्मचारी लगभग आठ दिन पहले कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इसके बाद, शनिवार को राज्यपाल कार्यालय के लगभग 100 स्टाफ सदस्यों का राज्य के जेजे अस्पताल में परीक्षण कराया गया। बीएमसी अधिकारियों ने कहा कि 100 में से लगभग 14 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 


भारत के सबसे अधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोनो के 8,139 नए मामले सामने आए और 223 लोगों की मौत हुई। राज्य में पहली बार 8,000 से ज्यादा मरीज एक दिन में सामने आए। राज्य में कुल मरीजों की संख्या 1,46,600 हो गई।

View More...

अब एक्ट्रेस रेखा के सुरक्षा गार्ड को हुआ कोरोना, बंगला किया गया शील

Date : 12-Jul-2020

मुंबई (एजेंसी) । सदाबहार एक्ट्रेस रेखा के सुरक्षा गार्ड का COVID -19 टेस्ट पॉजिटिव आया हैं। इसके बाद मुंबई में उनके बंगले को बीएमसी ने सील कर दिया है। करण जौहर, जान्हवी कपूर और आमिर खान के स्टाफ के बाद, अनुभवी अभिनेत्री रेखा के सुरक्षा गार्ड का COVID -19 टेस्ट पॉजिटिव आया हैं।

रेखा के घर के बाहर एक आधिकारिक नोटिस भी लगाई गई है, जिसमें इसे एक कन्टेनमेंट ज़ोन घोषित किया गया है। रेखा का बंगला मुंबई के बांद्रा इलाके में स्थित है और इसका नाम सी स्प्रिंग्स है। रिपोर्टों के अनुसार हमेशा दो सुरक्षा गार्ड होते हैं जो उसके घर की रखवाली करते हैं। उनमें से एक का कुछ दिन पहले COVID-19 पॉजिटिव का टेस्ट किया गया था और उनका मुंबई के बीकेसी में इलाज चल रहा है। बीएमसी ने पूरे क्षेत्र को भी सैनीटाइज कर दिया है।

हालांकि अभी तक रेखा या उनके प्रवक्ता द्वारा इसपर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। पिछले महीने आमिर खान के सात घरेलू स्टाफ सदस्यों में से एक का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया था। इसके बाद उनके पूरे परिवार ने खुद का परीक्षण किया और रिपोर्ट नकारात्मक थी। इससे पहले जान्हवी कपूर के स्टाफ और करण जौहर के स्टाफ का भी COVID-19 टेस्ट पॉजिटिव आया था।

View More...

अफगानिस्तान में बम विस्पफोट से 6 नागरिकों की मौत, 8 लोग घायल

Date : 12-Jul-2020

काबुल (एजेंसी) अफगानिस्तान का गजनी प्रांत हुए बम विस्फोट से दहल गया। इस घटना में सड़क किनारे 6 नागरिकों की मौत हो गई जबकि 8 अन्य लोग घायल हो गए हैं।
खबरों के अनुसार, यह घटना दारा-ए-कियाकर बम ब्लास्ट क्षेत्र में घटी है। वहीं प्रांत के गवर्नर कार्यालय को शनिवार को बयान जारी कर इसकी जानकारी दी है।
बयान के अनुसार मृतकों और घायलों में महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। घायलों को गजनी सिविल अस्पताल ले जाया गया है।
गवर्नर के प्रवक्ता ने कहा कि शनिवार को सड़क किनारे हुए बम विस्फोट के पिछले तालिबानी आतंकवादियों का हाथ है। अभी तक किसी ने भी हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

View More...

अभिनेता अनुपम खेर की मां और भाई समेत परिवार के 4 लोगो का रिपोर्ट आया कोरोना पॉजिटिव

Date : 12-Jul-2020

मुंबई (एजेंसी) बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अभिनेता अनुपम खेर की मां और भाई समेत परिवार के 4 लोग भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. अनुपम खेर ने रविवार सुबह ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.

View More...

अमिताब बच्चन और अभिषेक की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव

Date : 12-Jul-2020

मुम्बई (एजेंसी) भारत के मेगास्टार अमिताभ बच्चन कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्विटर पर दी है। इसके साथ ही उन्हें उपचार के लिए मुंबई के नानावटी अस्पताल में दाखिल कर दिया गया है। खबर यह भी है कि उनके बेटे अभिषेक बच्चन की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जबकि जया बच्चन और ऐश्वर्या राय की रिपोर्ट नेगेटिव पाया गया है।

View More...

प्रदेश में मिले 65 नए कोरोना मरीज, अब तक 17 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत

Date : 11-Jul-2020

रायपुर। छत्तीसगढ़ में सोमवार को 65 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल्रे है।
प्रदेश में सोमवार शाम तक कुल 65 कोरोना संक्रमितों में रायपुर से 36, बस्तर से 09, बिलासपुर से 06, कोरिया से 04, सरगुजा से 03, कोरबा व् नारायणपुर से 02-02, जांजगीर-चांपा से 03 और कांकेर दुर्ग व् धमतरी से 01-01 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है।
छत्तीसगढ़ मे अब तक कोरोना के कुल 2 लाख 4 हजार 932 व्यक्तियों का सैम्पल परीक्षण किया गया है, जिसमें से 3 हजार 897 मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनमें से अब तक 3 हजार 087 मरीज स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए। वहीं शनिवार को 65 मरीज स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए।
स्वास्थ्य विभाग से जारी बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में 810 मरीजों का उपचार जारी है। वहीं शनिवार शाम तक 42 मरीज डिस्चार्ज हुए है और छत्तीसगढ़ में अबतक 17 लोगो की कोरोना वायरस से मौत हुई है।

View More...

18 लाख लोग होंगे गरीबी रेखा से बाहर, राशन कार्ड किए जाएंगे निरस्त

Date : 11-Jul-2020

रायपुर। प्रदेश में राशन कार्ड को लेकर भूपेश सरकार ने सर्वेक्षण कराया है, जिसमें 18 लाख लोग अपात्र पाए गए हैं। इन लोगों के पास गरीबी रेखा के अंतर्गत जारी किए गए राशन कार्ड हैं, जिन्हें निरस्त किया जाएगा। इसके साथ ही अब उन लोगों के गरदन पर तलवार लटकने लगी है, जिन्होंने इन अपात्र लोगों को गरीबी रेखा के अंतर्गत कार्ड जारी किया था।

बता दें कि राशन कार्ड को लेकर भूमिहीन कृषक मजदूरों के सर्वेक्षण में बड़ा खुलासा हुआ है। 18 लाख गरीबी रेखा कार्ड धारियों के पास 5 एकड़ से ज्यादा की जमीन है, बावजूद इसके इन किसानों के गरीबी रेखा का राशन कार्ड बने हैं। नियमों के मुताबिक 5 एकड़ से ज्यादा जमीन वालों को गरीबी रेखा कार्ड की पात्रता नहीं है। प्रशासन ने गलत जानकारी देकर कार्ड बनवाने वालों का कार्ड निरस्त करने की तैयारी कर ली है।

खाद्य विभाग गलत जानकारी देकर कार्ड बनवाने वालों का रिकॉर्ड खंगाल रहा है। इस मामले में खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि 5 एकड़ से ज्यादा जमीन और बीपीएल कार्ड दोनों एक साथ नहीं हो सकता है। जिनके पास बीपीएल कार्ड की अर्हता होगी उन्हें ही कार्ड जारी किया जा सकता है ।

View More...