Breaking News
मुख्यमंत्री बघेल पहुंचे विधानसभा, कुछ ही देर में शुरू होगी समिति की बैठक
रायपुर। आज से छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र शुरु होगा। राज्यपाल हरिचंदन के अभिभाषण के साथ सत्र की शुरुआत होगी। इस दौरान कुल 14 बैठकें होंगी। सीएम भूपेश बघेल 6 मार्च को अपने कार्यकाल का अंतिम बजट पेश करेंगे। विधानसभा सचिवालय की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, बजट सत्र एक मार्च से 24 मार्च तक चलेगा। वित्तीय वर्ष के कार्य के साथ अन्य शासकीय कार्य होंगे।
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत की अध्यक्षता में आज यहां विधानसभा के समिति कक्ष में कार्य मंत्रणा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, संसदीय कार्य मंत्री रविंद्र चौबे, विधानसभा के उपाध्यक्ष संतराम नेताम सहित समिति के सदस्य उपस्थित हैं।
इस बजट सत्र के हंगामेदार रहने की उम्मीद है क्योंकि मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी ने कई मुद्दों पर सरकार को घेरने का फैसला किया है। छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष चरण दास महंत ने कल एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि बजट सत्र बुधवार को राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन के अभिभाषण के साथ शुरू होगा और इसके बाद राज्यपाल के अभिभाषण पर कृतज्ञता ज्ञापन प्रस्ताव पेश किया जाएगा। महंत ने बताया कि राज्यपाल के अभिभाषण पर प्रस्तुत कृतज्ञता ज्ञापन प्रस्ताव पर सभा में तीन मार्च को चर्चा होगी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छह मार्च को राज्य का बजट पेश करेंगे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के पास वित्त विभाग भी है।
2 ट्रेन का आपस में टक्कर, 32 लोगों की मौत, 100 से ज्यादा घायल
न्युज डेस्क (एजेंसी)। ग्रीस में मंगलवार देर रात 2 ट्रेन आपस में टकरा गईं। हादसे में 32 लोगों की मौत हो गई है और 85 से ज्यादा लोग घायल हैं। सेंट्रल ग्रीस के लारिसा शहर के पास एक पैसेंजर ट्रेन और एक मालगाड़ी में टक्कर हो गई। पैसेंजर ट्रेन में 350 से ज्यादा लोग सवार थे, जिनमें से 250 लोगों को बाहर निकाल लिया गया है। हादसा किसकी गलती से हुआ ये अभी साफ नहीं हुआ है।
दमकल विभाग के प्रवक्ता के मुताबिक हादसे में 16 लोगों की मौत हुई है और कम से कम 85 लोग घायल हुए हैं. अस्पताल के अफसरों का कहना है कि जख्मियों में से 25 की हालत गंभीर है. अफसरों ने कहा कि जख्मी मुसाफिरों यात्रियों को अस्पतालों में ले जाने के लिए आसपास के शहरों से एंबुलेंस बुलाई गई है, जबकि बचाव कार्य अभी भी चल रहा है. खबरों के मुताबिक, सरकारी अफसरों का कहना है कि हादसे के बाद बचाव में मदद के लिए सेना बुलाई गई है, जबकि अस्पतालों में इमरजेंसी लागू कर दी गई है.
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि कई लोगों को आग बुझाने के बाद बेहोशी का हालत में बाहर निकाला गया है. सोशल मीडिया पर इस घटना की तस्वीरों और वीडियो बड़े लेवल पर शेयर हो रही हैं. तस्वीरों/वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह ट्रेन के डिब्बों आग से दहक रहे हैं. इसके अलावा कुठ डिब्बे पटरी से भी उतरे हुए हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि पटरी से उतरी हुई गाड़ियां, टूटी हुई खिड़कियां धुएं की वजह से बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई हैं. जबकि बचावकर्मी फंसे हुए यात्रियों की तलाश करने की कोशिश कर रहे हैं.
विधानसभा के आसपास के क्षेत्र में 1 मार्च से धारा 144 लागू
रायपुर। छत्तीसगढ़ की पंचम विधानसभा का सोलहवां सत्र 1 से 24 मार्च तक निर्धारित किया गया है। इस दौरान ज्ञानगंगा स्कूल टर्निंग बलौदाबाजार रोड से विधानसभा जीरो प्वाईंट तक, अवंतिबाई चौक से व्ही. आई.पी. तिराहा-जीरो प्वाईंट तक, बरोदा चौक से जीरो प्वाईंट तक तथा कचना मोड से धनेली मोड तक दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 लागू रहेगी।
कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने बताया कि विधानसभा भवन में शासकीय कार्य सुचारू रूप से शांतिपूर्वक संपन्न कराए जाने के दृष्टिकोण से जिला प्रशासन द्वारा उक्त क्षेत्र में सभा, समारोह, प्रदर्शन, जुलूस एवं अन्य प्रकार के प्रदर्शनों के लिये 1 मार्च से 24 मार्च तक प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित किया गया है।
प्रधानमंत्री मोदी के छोटे भाई प्रहलाद मोदी की अचानक तबीयत खराब, अस्पताल में कराया गया भर्ती
अहमदाबाद (एजेंसी)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छोटे भाई प्रहलाद मोदी की अचानक तबीयत खराब होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रहलाद मोदी को चेन्नई स्थित अपोलो अस्पताल में एडिमिट किया गया है। दरअसल प्रहलाद मोदी बीते कुछ समय से किडनी यानी गुर्दे की बीमारी से ग्रसित हैं। इस बीमारी के इलाज के लिए उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है। प्रहलाद मोदी उम्र में पीएम नरेंद्र मोदी से दो वर्ष छोटे हैं। वे अहमदाबाद में ही रहते हैं और पेशे से व्यापारी हैं।
प्रधानमंत्री मोदी के कुल पांच भाई बहन हैं। इनमें प्रहलाद मोदी का नंबर चौथा है। उनसे पड़े तीन भाई-बहन और है जबकि एक भाई उनसे छोटा है। प्रहलाद मोदी अहमदाबाद में ही किराने की दुकान चलाते हैं। बताया जाता है कि प्रहलाद मोदी का एक टायर का शोरूम भी है। हालांकि बीते कुछ वर्षों से वे किडनी की समस्या से जूझ रहे हैं।
राजधानी से लगे सिवनी गांव में पति.पत्नी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, इलाके में फैली सनसनी
रायपुर। राजधानी से लगे सिवनी गांव में पति-पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। पति-पत्नी की खुदकुशी की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है और जांच में जुट गई है। यह मामला मुजगहन थाना क्षेत्र का है।
मुजगहन थाना क्षेत्र अंतर्गत सिवनी गांव में पति-पत्नी ने आत्महत्या कर ली है। दोनों का शव घर में अलग-अलग जगहों में लटका हुआ मिला। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस दंपत्ति के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटनास्थल से पुलिस को कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार पत्नी मीनाक्षी ने घर के किचन में और पति नंदू नवरंग ने बेडरूम में फांसी लगाकर खुदकुशी की है। फिलहाल इस खुदकुशी का कारण अज्ञात है। मामले में पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुटी गई है।
10.12वीं बोर्ड के प्रवेश पत्र जारी, जानें कैसे करे डाउनलोड
रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी मुख्य परीक्षा 2023 (10-12वीं बोर्ड ) के प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। छात्र अपने प्रवेश पत्र मंडल की वेबसाइट www.cgbse.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं।
मंडल के सचिव प्रो. व्ही.के. गोयल ने बताया कि जिन परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र प्राप्त नहीं हुए हैं, वे परीक्षार्थी अपना अनुक्रमांक अथवा छात्र का नाम एवं पिता का नाम प्रविष्ट कर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर संस्था, अग्रेषणकर्ता प्राचार्य से प्रमाणीकरण कराकर परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं।
मणिपुर में महसूस किए गए भूकंप के झटके, तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.2 मापी गई
इंफाल (एजेंसी)। भारत के पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में मंगलवार (28 फरवरी) तड़के भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के अनुसार, भूकंप के झटके तड़के करीब 2:46 बजे लगे. इसका केंद्र पृथ्वी की सतह से 25 किलोमीटर की गहराई में था. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.2 मापी गई।
हालांकि राहत की बात ये है कि भूकंप से किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने भी इस बात की पुष्टि की है. तुर्किए में भीषण भूकंप के बाद से भारत में भी दो-तीन भूकंप के झटके लग चुके हैं। इससे पहले 19 फरवरी को आंध्र प्रदेश के एनटीआर जिले के नंदीगामा शहर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। 19 फरवरी को ही मध्य प्रदेश में भी भूकंप के झटके लगे थे।
गुजरात में दो बार झटके
एक दिन पहले सोमवार (27 फरवरी) को गुजरात के कच्छ और अमरेली में भी भूकंप के दो झटके लगे थे. तीव्रता क्रमश: 3.8 और 3.3 रिकॉर्ड की गई थी. यहां भी किसी तरह के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है। इसके अलावा भी कुछ और राज्यों में भी पिछले कुछ दिनों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. तुर्किए के भूकंप की वजह से यहां के लोगों में भी डर का माहौल है. जरा सा झटका लगते ही लोग फौरन घर छोड़कर बाहर निकल आते हैं।
अफगानिस्तान में सुबह सुबह आया भूकंप
मंगलवार सुबह अफगानिस्तान में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, अफगानिस्तान में मंगलवार को 4.1 तीव्रता का भूकंप आया. NCS ने ट्वीट कर इस भूकंप की जानकारी दी. इस भूकंप की गहराई 10 किमी नीचे थी. हालांकि राहत की बात ये है कि अफगानिस्तान में भी भूकंप से किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
कलयूगी बेटे ने मामूली विवाद में अपने पिता की कुल्हाड़ी मारकर बेरहमी से की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
सूरजपुर। जिले के सिटी कोतवाली इलाके में मामूली विवाद में बेटे ने अपने पिता की कुल्हाड़ी मारकर बेरहमी से हत्या कर दी। पूरा मामला ग्राम पंचायत गेतरा का है, जहां पंडो बस्ती में रहने वाले 70 वर्षीय रामदेव पर शनिवार रात उसके बेटे ने धारदार हथियार से ताबड़तोड़ वार कर दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक, नशे में धुत बरन सिंह शनिवार रात को अपने घर पहुंचा। यहां उसने अपने पिता को चना भूनने के लिए कहा, मना करने पर रसोई घर की चाबी मांगी कि वह खुद से खाना बनाकर खाएगा। इस पर पिता ने यह कहकर उसे टाल दिया कि तुम खुद से खाना नहीं बना पाओगे। इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। दोनों एक-दूसरे के साथ गालीगलौज करने लगे।
इसके बाद गुस्साए बेटे ने आव देखा न ताव, वहां रखी कुल्हाड़ी से पिता पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। आरोपी ने पिता के सिर पर भी कुल्हाड़ी मार दी, जिससे बुजुर्ग ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना के वक्त दोनों बाप-बेटे अकेले थे। बाकी के घरवाले किसी आयोजन में गए हुए थे। इधर शोर सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे, तो रामदेव को लहूलुहान पड़ा हुआ पाया। ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़ लिया।
लोगों ने पुलिस को तुरंत हत्या की सूचना दी। पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची, तो लोगों ने आरोपी को उनके हवाले कर दिया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल में भिजवा दिया गया है। परिजनों और पड़ोसियों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। आरोपी बरन सिंह के खिलाफ IPC की धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
शराब घोटाला मामले में सीबीआई ने 8 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद मनीष सिसोदिया को किया गिरफ्तार
नई दिल्ली (एजेंसी)। शराब घोटाला मामले में सीबीआई ने 8 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया रविवार को आबकारी नीति घोटाले की सीबीआई जांच में शामिल हुए। वह सुबह 11.10 बजे सीबीआई मुख्यालय पहुंचे। जांच में शामिल होने से पहले, वह पूजा करने के लिए पार्टी के अन्य नेताओं, संजय सिंह और सौरभ भारद्वाज के साथ राजघाट गए।
सिसोदिया ने हिंदी में ट्वीट किया, आज फिर सीबीआई मुख्यालय में जा रहा हूं, मैं जांच में पूरा सहयोग करूंगा. लाखों बच्चों का प्यार और करोड़ों देशवासियों का आशीर्वाद हमारे साथ है। इसी ट्वीट में उन्होंने कहा, मुझे कुछ महीने जेल में भी रहना पड़े, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता. मैं देश के लिए फांसी पर चढ़ने वाले भगत सिंह का अनुयायी हूं। ऐसे झूठे आरोपों के कारण जेल जाना छोटी बात है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी जवाब में ट्वीट किया कि वे जेल से उनकी रिहाई का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। केजरीवाल ने ट्वीट में लिखा, भगवान आपके साथ है, लाखों बच्चों और उनके माता-पिता की दुआ आपके साथ है, जब आप देश और समाज के लिए जेल जाते हैं तो जेल जाना दूषण नहीं, भूषण होता है। प्रभू से कामना करता हूं कि आप जेल से जल्दी लौटें. दिल्ली के बच्चे आपका इंतजार करेंगे।
आईईडी के फटने से एक प्रधान आरक्षक की मौत
नारायणपुर। जिले में नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबलों को नुकसान पहुँचाने लगाए गए आईईडी के फटने से एक प्रधान आरक्षक की मौत हो गई है। ये घटना जिले के ओरछा थाना का है।
पुलिस ने बताया कि इस घटना में प्रधान आरक्षक संजय लकड़ा शहीद हो गए हैं। बता दें कि कल भी जवानों और नक्सलियों के बीच सुकमा में मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में तीन जवान शहीद हुए थे। वहीं जवाब में जवानों ने भी 6 नक्सलियों को मार गिराए हैं। वहीं इससे पहले भी 20 फरवरी को राजनांदगांव में नक्सलियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ की घटना हुई थी। 20 फरवरी को हुए मुठभेड़ 2 जवान शहीद हो गए हैं। शहीद होने वाले जवानों की पहचान प्रधान आरक्षक राजेश परिहार, आरक्षक ललित यादव के रूप में हुई। वहीं दूसरी ओर दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने प्रधान आरक्षक की हत्या कर दी है। बताया जा हरा है कि नक्सलियों ने धारदार हथियार से घटना को अंजाम दिया है।