Breaking News
नक्सल प्रभावित क्षेत्र सुकमा में जवानों व नक्सलियो के बीच मुठभेड़, तीन जवान शहीद
सुकमा। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र सुकमा में सुबह से जवानों व नक्सलियो के बीच मुठभेड़ में तीन जवानों के शहीद हो गए है। वहीँ वहीं दो जवान घायल हुए हैं। बता दें ये मुठभेड़ जगरगुंडा थाना की है।
जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह जिला सुकमा के थाना जगरगुंडा से डीआरजी की पार्टी नक़्सल गस्त सर्चिंग पर रवाना हुई थी। अभियान के दौरान लगभग 9 बजे जगरगुंडा व कुन्देड़ के मध्य पुलिस पार्टी और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई l
जानकारी के अनुसार, शहीद होने वाले डीआरजी के तीन जवान शहीद की पहचान एएसआई रामूराम नाग, सहायक कांस्टेबल कुंजम जोगा और सैनिक वंजम भीमा के रूप में हुई है। इलाके की सर्चिंग जारी है।
कोरोना अपडेट : प्रदेश में कोविड के मामलों में एक बार फिर हुई वृद्धि, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप
हेल्थ न्युज (एजेंसी)। 2020 में आया कोविड अब तक थमने का नाम नहीं ले रहा आए दिन किसी न किसी राज्य से कोविड में मामले सामने आते रहते है इसी बीच अब नया मामला तमिलनाडु Tamil Nadu से सामने आया है बता दे की चेन्नई के तमिलनाडु का स्वास्थ्य विभाग राज्य में कोविड मामलों में मामूली वृद्धि के बाद अलर्ट पर है।
शनिवार को, 3,840 सैंपल्स का टेस्ट किया गया तो 14 नए कोविड मामले 0.3 प्रतिशत के टेस्ट पॉजीटिविटी रेट (टीपीआर) के साथ रिपोर्ट किए गए। 14 मामलों में से, कोयंबटूर में 4, चेन्नई शहर में 2 और चेंगलपट्टू, कांचीपुरम, मदुरै, तिरुचि, विरुधुनगर, कृष्णागिरी, तिरुवल्लूर और तिरुवरुर में एक-एक मामले दर्ज किए गए।
राज्य के लोक स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि सभी जिला चिकित्सा अधिकारियों को रैंडम टेस्टिंग बढ़ाने के लिए कहा गया है। विभाग ने जिला चिकित्सा अधिकारियों को मास्क का प्रयोग बढ़ाने, सुरक्षित दूरी बनाने, साफ-सफाई और साबुन से हाथ धोने के दिशा-निर्देशों का पालन करने का निर्देश दिया है। तमिलनाडु में कुल 76 सक्रिय मामले हैं जिनमें कोयंबटूर से सबसे अधिक मामले सामने आए हैं। पिछले 24 घंटों में राज्य से कोई मौत की सूचना नहीं मिली है।
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मा सुब्रमण्यन ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, कोविड मामलों में मामूली वृद्धि के बारे में डरने की कोई बात नहीं है, लेकिन हमने राज्य के सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग को सतर्क रहने और सभी जिला चिकित्सा अधिकारियों को परीक्षण बढ़ाने का निर्देश दिया है।
हमने स्वास्थ्य अधिकारियों को मास्क के उपयोग, नियमित रूप से हाथ धोने और सुरक्षित दूरी के बारे में लोगों में जागरूकता पैदा करने का भी निर्देश दिया है। राज्य पुलिस को भी अलर्ट दिया गया है और पुलिस मोटर चालकों और आम जनता के बीच कोविड सुरक्षा उपायों को बनाए रखने के लिए जागरूकता पैदा कर रही है, जिसमें मास्क पहनना, नियमित रूप से हाथ धोना और सुरक्षित दूरी बनाए रखना शामिल है।
रायपुर जा रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त, 16 लोग घायल
दुर्ग। कांग्रेस की आम सभा में शामिल होने रायपुर जा रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं से भरी बस दोपहर लगभग 1 बजे जीई रोड पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई । हादसे में बस में सवार 15-16 कार्यकर्ताओं को चोट आई है, जिन्हें उपचार के लिए पास के निजी अस्पताल में ले जाया गया। जानकारी के अनुसार, पुरानी भिलाई थाना क्षेत्रान्तर्गत जीई रोड पर रायपुर जाते समय कांग्रेस कार्यकर्ताओं से भरी बस क्रमांक सीजी 07 एलवाई 9700 के चालक ने सामने चल रही बस को ठोकर मार दी. बस में करीबन 40 सवार थे।
जिनमें से 15-16 लोगों को चोट आई है । जिनका इलाज सनशाइन अस्पताल में किया जा रहा है। सूचना मिलने के बाद घटना स्थल पर पहुंची पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
तेज रफ्तार बल्कर की टक्कर से तीन बसों में आपस टक्कर, हादसे में 13 की मौत, 50 से ज्यादा लोग हुए घायल
सीधी (एजेंसी)। जिले के चुरहट थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहनिया टनल के पास शुक्रवार रात बड़ा सड़क हादसा हो गया। रात करीब 9.00 बजे तेज रफ्तार बल्कर की टक्कर से तीन बसें आपस में टकरा गईं। ये बसें सतना में आयोजित कोल जनजाति महाकुंभ से लोगों को उनके गंतव्य ले जा रहीं थीं। हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई, जबकि 50 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।
घायलों को सीधी के जिला अस्पताल, चुरहट के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और रीवा के संजय गांधी मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। हादसे में आठ लोगों की घटनास्थल पर, एक की सीधी और चार की रीवा मेडिकल अस्पताल में मौत हो गई।
हादसे की जानकारी मिलने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान घायलों का हाल-चाल जानने के लिए सतना से रीवा पहुंचे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान संजय गांधी अस्पताल पहुंचे। उनके साथ राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल, पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ला और रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा मौजूद रहे।
पूरे देश में लागू होगा छत्तीसगढ़ सरकार की खेतिहर मजदूर न्याय योजना
रायपुर। कांग्रेस सब्जेक्टिव कमेटी की बैठक खत्म हो गयी है। बैठक में छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल सरकार द्वारा लागू खेतिहर मजदूर न्याय योजना को सराहा गया। जिसे कांग्रेस पार्टी अब पूरे देश में लागू करेगी। राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी की मौजूदगी में हुई सब्जेक्ट्स कमेटी की बैठक में यह निर्णय लिया गया।
सब्जेक्ट्स कमेटी की बैठक के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने बताया कि सब्जेक्ट्स कमेटी ने 6 बिंदुओं पर चर्चा की. इसमें कृषि के मुद्दे पर चर्चा के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष खरगे ने कहा कि जब भी कृषि और किसानों के मुद्दे पर बात की जाए तब खेतिहर मजदूरों का खासतौर पर ध्यान रखें. इसके बाद सीएम भूपेश बघेल ने करीब 10 मिनट तक राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना और उससे आए प्रभाव के बारे में जानकारी दी. इसे सभी नेताओं ने सराहा और इस मॉडल को पूरे देश में लागू करने पर अपनी सहमति दी. बता दें कि छत्तीसगढ़ में सरकार खेतिहर मजदूरों को हर साल 7 हजार रुपए दे रही है।
बता दें कि आज शुक्रवार की बैठक में कल चर्चा होने वाले तीन अहम प्रस्तावों को अपनी मंजूरी दी। राजनीतिक, आर्थिक और अंतरराष्ट्रीय पर कल चर्चा होगी। वहीं केंद्र सरकार के खिलाफ मुद्दों की लड़ाई पर राजनीतिक प्रस्ताव भी कल प्रस्तुत किया जायेगा। सामाजिक उत्थान के लिए गरीबों को आर्थिक मदद का प्रस्ताव और निजी करण का विरोध होगा। अंतरराष्ट्रीय सीमा के मामलों में देश की नीति स्पष्ट करने प्रस्ताव लाया जायेगा।
सीएम पद को लेकर सिंहदेव ने दिया बड़ा बयान
रायपुर। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव अपने बयानों को लेकर चर्चे में रहते हैं। उनके कुछ बयानों ने प्रदेश की राजनीति में जमकर भूचाल ला दिया था। इस बार भी उन्होंने कुछ ऐसा ही बयान दिया है जिसके बाद सियासी पारा चढ़ने वाला है।
दरअसल अखिल भारतीय कांग्रेस का महाधिवेशन शुक्रवार से शुरू हो गया है। अधिवेशन में शामिल होने देशभर के दिग्गज नेता रायपुर पहुंच रहे हैं। कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और सांसद राहुल गांधी शुक्रवार को रायपुर पहुंचे। आलाकमान के रायपुर आते ही टीएस सिंहदेव ने बड़ा बयान दे दिया है। उन्होंने कहा कि हर कोई सीएम बनना चाहता है। मेरा चेहरा भी सीएम पद के लिए था। मौका मिला तो मैं भी सीएम बनूंगा और जनता के लिए काम करूंगा। मुझे लगता है कि पीएम के चेहरे के लिए चुनाव इस बात पर निर्भर करता है कि किस पार्टी की राष्ट्रीय स्तर पर अधिक उपस्थिति है।
11वीं कक्षा में पढ़ने वाली एक स्कूली छात्रा ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
कोरबा। जिले के दीपका थाना क्षेत्र में 11वीं कक्षा में पढ़ने वाली एक स्कूली छात्रा ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। छात्रा ने ऐसा कदम क्यों उठाया फिलहाल इस बात का पता नहीं चल सका है। छात्रा SECL के विभागीय कॉलोनी ऊर्जा नगर में अपने परिजनों के साथ रहती थी। मर्ग कायम कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
दीपका थानांतर्गत SECL के विभागीय कॉलोनी ऊर्जा नगर में गुरुवार को एसईसीएल कर्मी पिता रोहित नारंग की बेटी 11वीं की छात्रा कुमारी गार्गी का शव घर में ही फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला। गुरुवार सुबह जब परिजन उसके कमरे में गए, तो उसे फांसी से लटकता हुआ पाया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को फंदे से उतरवाया और घटनास्थल की जांच की।
कमरे से सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें छात्रा ने अपनी मां को आई लव यू कहते हुए उनसे इस आत्मघाती कदम के लिए माफी मांगी है। उसने कहा कि मां आई लव यू, मैं आपसे बेहद प्यार करती हूं और इस कदम के लिए आपसे माफी चाहती हूं।
मृत छात्रा के पिता रोहित नारंग ने बताया कि गार्गी पढ़ाई-लिखाई में होशियार थी। कुछ ही दिनों में उसके फाइनल एग्जाम होने वाले थे, जिसकी तैयारी में वो लगी हुई थी। उन्होंने कहा कि बुधवार रात उससे बात हुई थी, जिसमें बिल्कुल ऐसा नहीं लगा कि वो इस तरह का कोई कदम उठा सकती है।
उन्होंने कहा कि सुबह 5 बजे जब वे बेटी के कमरे में आए, तो पंखे पर चुन्नी से लटकी हुई उसकी लाश मिली। पुलिस ने कहा कि छात्रा ने खुदकुशी क्यों की, इसकी जांच की जा रही है। परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया गया है।
विश्वभूषण हरिचंदन ने छत्तीसगढ़ के नौवें राज्यपाल के रूप में अपने पद की ली शपथ
रायपुर। छत्तीसगढ़ के नए राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने गुरुवार को राजभवन के दरबार हॉल में आयोजित गरिमामय समारोह में छत्तीसगढ़ के नौवें राज्यपाल के रूप में अपने पद की शपथ ली।
उच्च न्यायालय, बिलासपुर के मुख्य न्यायधिपति न्यायमूर्ति अरूप कुमार गोस्वामी ने उन्हें शपथ दिलाई। इस अवसर पर प्रथम महिला सुप्रभा हरिचंदन भी उपस्थित रहीं।
भीषण सड़क हादसा : पिकअप और ट्रक में टक्कर, 11 लोगों की मौत
बलौदाबाजार। प्रदेश में लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं। जिले में देर रात भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस बार हादसे में शादी की खुशी मातम में बदल गई है । शादी के बाद चौथिया कार्यक्रम में अर्जुनी गए साहू परिवार के लोग जब अपने गांव खिलोरा लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ और हादसे में 11 लोगों की मौत हो गयी, जबकि 10 से ज्यादा लोग घायल हो गये हैं। घटना बलौदाबाजार के अर्जुनी क्षेत्र की है। हादसे में 2 बच्चे भी शामिल हैं। दरअसल, हादसा पिकअप व ट्रक की टक्कर से हुआ है। सभी मृतक आपस में रिश्तेदार बताये जा रहे हैं।
जानकारी मिलने के अनुसार साहू परिवार के सदस्य शादी के बाद चौथिया कार्यक्रम में शामिल होने के बाद जब अर्जुनी से खिलोरा वापस अपने घर लौट रहे थे, तभी DPWS स्कूल खमरिया के पास पिकअप वाहन को ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में 11 लोगों की मौत हो गयी, जबकि 10 लोग घायल हो गये। गंभीर रूप से घायल 2 लोगों को रायपुर रेफर किया गया है, वहीं अन्य घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि 10 लोगों की हालत गंभीर बतायी जा रही है। मृतक सात लोगों के शव को भाटापारा पोस्टमार्टम हाउस में लाया गया है, जबकि चार शव बलौदाबाजार पोस्टमार्टम हाउस में रखे गये हैं। घटना की सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू का काम शुरू किया।
छत्तीसगढ़ में आईएएस के पद बढ़ गए, 178 से बढ़कर 202 हो गया
रायपुर। छत्तीसगढ़ में आईएएस के पद बढ़ गए हैं। अब प्रदेश में आईइएस 178 से बढ़कर 202 हो गया है। सात साल बाद आईएस की संख्या बढ़ी है। नये कैडर रिव्यू में कलेक्टर के 29 पद मिले हैं। भारत सरकार ने 14 फरवरी राजपत्र में इसे प्रकाशित कर दिया है। बता दें कि 2016 में आईएएस के 15 पद बढ़े थे। जिसके बाद संख्या 163 से 178 हुआ था।