Tech News
एलएमएल कम्पनी ये इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ कर रही वापसी, दिसंबर में होगा लॉन्च
न्युज डेस्क (एजेंसी)। इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेग्मेंट में लगातार नए प्लेयर्स एंट्री कर रहे हैं, साथ ही कुछ पुराने ब्रांड्स भी हैं जो कि नए अंदाज में इलेक्ट्रिक मार्केट में उतारने की तैयारी में हैं। पुरानी कंपनियों में LML को हम सभी जानते हैं। किसी समय में इसके स्कूटर भारतीय बाजार पर राज करते थे, लेकिन अब यह कंपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ फिर से वापसी करने वाली है। इसकी पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर LML Star को लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है।
बता दे कि जनवरी में हुए ऑटो एक्सपो में इसे पेश किया गया था, जिसके बाद इसके लुक और डिजाइन को लेकर सभी ओर चर्चा हो रही है। अब कंपनी के एमडी और सीईओ डा. योगेश भाटिया ने इस बात की जानकारी दी है कि LML Star को आगामी दिसंबर महीने में बिक्री के लिए लॉन्च किया जाएगा। मीडिया से बातचीत में डा. भाटिया ने बताया कि, कंपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च करने से कुछ महीनों पहले संभवत: सितंबर तक इसके टेस्ट ड्राइव की शुरुआत करेगी. उन्होनें कहा कि, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पूरी तरह से मेड-इन-इंडिया है और इसे इटली की टीम ने डिज़ाइन किया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक बाइक की स्टायलिंग और स्कूटर का कम्फर्ट दोनों गुणों का समावेश किया गया है।
LML Star Electric Scooter
LML Star में 4Kw का बैटरी पैक मिलेगा. इसके अलावा यह कई सारे वेरिएंट्स में उपलब्ध होगा। कंपनी इस स्कूटर का निर्माण हरियाणा के बावल में स्थित प्लांट में करेगी। इस स्कूटर को इटली में डिज़ाइन किया गया है, इसके फ्रंट में LED डे-टाइम-रनिंग लाइट्स के साथ ही 360 डिग्री कैमरा भी दिया गया है। इसके अलावा प्रोजेक्टर हेडलैंप को कंपनी ने बेहद ही आकर्षक तरीके से पोजिशन किया है। सेफ्टी के लिए, LML स्टार स्कूटर में ABS, रिवर्स पार्क असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स मिलने वाले हैं।
सिर्फ 22 हजार में मिल रहा 1 लाख वाला सैमसंग फोन, जानें कैसे उठा सकेंगे फायदा
न्युज डेस्क (एजेंसी)। अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने का मन बना रहे हैं, तो ये खबर आपके काम की साबित हो सकती है. दरअसल, सैमसंग गैलेक्सी एस22 प्लस की खरीद पर बंपर छूट मिल रही है. ऐसा शानदार ऑफर है कि जिसमें आप 1 लाख रुपये वाले सैमसंग के इस स्मार्टफोन को महज 22 हजार रुपये में ले पाएंगे.
बता दें कि प्रीमियम स्मार्टफोन है. इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 का प्रोसेसर सपोर्ट है. इस शानदार फोन को आप फ्लिपकार्ट बिग बचत धमाल सेल से सिर्फ 22 हजार रुपये में खरीद सकते हैं. सैमसंग के इस प्रीमियम स्मार्टफोन में 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज का वेरिएंट है.
शानदार ऑफर का कैसे उठाएं लाभ?
बता दें कि वैसे तो सैमसंग गैलेक्सी एस22 प्लस का प्राइज 1,01,999 रुपये है लेकिन फ्लिपकार्ट पर यह 46 प्रतिशत छूट के साथ 54,999 रुपये में सेल के लिए उपलब्ध है. इसके साथ ही इस स्मार्टफोन की खरीद पर डायरेक्ट 30 हजार रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है. फिर इस फोन का दाम 24,999 रुपये रह जाता है. लेकिन अगर आप फोन खरीदते समय एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको 10 प्रतिशत यानी 2499 रुपये की और छूट मिलेगी जिससे इसकी कीमत महज 22,500 रुपये हो जाएगी.
EMI के लिए चुकाने होंगे इतने रुपये
जान लें कि सैमसंग गैलेक्सी एस22 प्लस को ईएमआई पर भी खरीदा जा सकता है. इसके लिए आपको हर महीने ईएमआई के रूप में 9,167 रुपये चुकाने होंगे. अगर आप ये स्मार्टफोन खरीदेंगे तो आपको 1 साल की मैन्युफैक्चरिंग वॉरंटी मिलेगी. इसके अलावा आपको 6 महीने की इन-बॉक्स मैन्युफैक्चरिंग वॉरंटी भी मिलेगी.
Samsung Galaxy S22 Plus के फीचर
सैमसंग गैलेक्सी एस22 प्लस में 6.6 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है. इसके साथ ही स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है. इस फोन में 50MP का मेन कैमरा है. वहीं, साथ में 12 MP और 10 MP के दो कैमरे भी हैं. इसके अलावा फ्रंट में 10MP का कैमरा है. स्मार्टफोन में 4500 mAh की बैटरी है.
व्हाट्सएप में आया एक शानदार फीचर्स, 4 मोबाइल पर एक ही व्हाट्सएप अकाउंट चला सकेंगे
नई दिल्ली (एजेंसी)। मेटा कंपनी के इंस्टैंट मैसेजिंग एप WhatsApp में एक शानदार फीचर्स आया है। इस फीचर की मदद से एक ही व्हाट्सएप अकाउंट को एक साथ चार डिवाइस पर इस्तेमाल किया जा सकता है। मेटा के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने इसकी घोषणा की है। उन्होंने फेसबुक पर लिखा कि आज से आप अधिकतम चार फोन में एक ही व्हाट्सएप अकाउंट में लॉगिन कर सकते हैं।
व्हाट्सएप के नए फीचर को लेकर मेटा के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने फेसबुक पोस्ट पर लिखा, आज से आप अधिकतम चार फोन में एक ही व्हाट्सएप अकाउंट में लॉगिन कर सकते हैं।" चार अतिरिक्त डिवाइस में चार स्मार्टफोन या पीसी और टैबलेट शामिल हैं।
बता दें कि इस फीचर को पहले बीटा टेस्टिंग के लिए जारी किया गया था, लेकिन अब सभी यूजर्स इस फीचर का इस्तेमाल कर सकेंगे।
व्हाट्सएप ने ‘कम्पेनियन मोड’ फीचर को रोलआउट किया है। इस फीचर की मदद से यूजर्स को मल्टी-डिवाइस का सपोर्ट मिलेगा। यानी कम्पेनियन मोड फीचर की मदद से यूजर्स को एक ही व्हाट्सएप अकाउंट को दूसरे डिवाइस में भी इस्तेमाल करने में आसानी होगी।
कम बजट वाले दमदार 5G स्मार्टफोन, मिलेंगे टॉप क्लास फीचर्स
नई दिल्ली (एजेंसी)। 4G का ज़माना जा चुका है, लोग अब 5G की ओर शिफ्ट कर रहे है। ऐसे में कई सारे ग्राहक अच्छे 5G स्मार्टफोन की तलाश में है, जो सही दाम पर मिल जाए। हम आपको आज 8 स्मार्टफोन बताने जा रहे है। भारत में जियो के बाद एयरटेल और अन्य नेटवर्क कंपनियां भी 5G सर्विस देना शुरू कर चुकी है। वहीं मोबाईल निर्माता भी नए 5G कनेक्टिविटी के साथ डिवाइस सेट ला रही है।
लेकिन कॉस्टिंग कटिंग से बचने के लिए कुछ कंपनियां अभी भी 5G कनेक्टिविटी के बिना स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है। ऐसे में स्मार्टफोन खरीदते समय प्राइज, फीचर्स के साथ कनेक्टिविटी पर भी ध्यान देना चाहिए। जियो और एयरटेल जैसी टेलीकॉम कंपनी यूजर्स को 5G का वेलकम ऑफर दे रही है। जिससे मुफ्त में अनलिमिटेड 5G डेटा इस्तेमाल कर सकते है।
पोको M4 प्रो 5G
पोको M4 प्रो 5G पिछले साल 29 अप्रैल 2022 को लॉन्च हुआ था। इस स्मार्टफोन में 5000mAh बैटरी दी गई है, जो 33W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। बायर्स इस स्मार्टफोन को 4GB रैम + 64GB स्टोरेज, 6GB रैम + 128GB स्टोरेज और 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वैरिएंट में खरीद सकते हैं।
लावा ब्लेज 5G
लावा ब्लेज 5G पिछले साल 15 नवंबर 2022 को लॉन्च हुआ था। इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 15W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। हालांकि, कंपनी स्मार्टफोन के साथ बॉक्स में 12W का चार्जर देती है। बायर्स इस स्मार्टफोन को 4GB रैम + 128GB स्टोरेज के सिंगल वैरिएंट में खरीद सकते हैं।
सैमसंग गैलेक्सी M14 5G
सैमसंग ने हाल ही में ‘सैमसंग गैलेक्सी M14 5G’ स्मार्टफोन लॉन्च किया है। बजट में आने वाले इस स्मार्टफोन में 6000mAh की मैसिव बैटरी दी गई है, जो 25W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। बायर्स इस स्मार्टफोन को 4GB रैम + 128GB स्टोरेज और 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वैरिएंट में खरीद सकते हैं।
रियलमी 9i 5G
रियलमी 9i 5G (Realme 9i 5G) पिछले साल 18 अगस्त 2022 को लॉन्च हुआ था। इस स्मार्टफोन में 18W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है। ग्राहक इस स्मार्टफोन को 4GB रैम + 64GB स्टोरेज और 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वैरिएंट में खरीद सकते हैं।
आईक्यू Z6 लाइट 5G
आईक्यू Z6 लाइट 5G (iQOO Z6 Lite 5G) पिछले साल 14 सितंबर 2022 को लॉन्च हुआ था। इस स्मार्टफोन में 5000mAh बैटरी दी गई है, जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। ये 8.25mm का स्लिम स्मार्टफोन है। इस स्मार्टफोन को 4GB रैम + 64GB स्टोरेज और 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वैरिएंट में ख़रीदा जा सकता हैं।
रेडमी 11 प्राइम 5G
रेडमी 11 प्राइम 5G (Redmi 11 Prime 5G) इस स्मार्टफोन में 5000mAh बैटरी दी गई है, जो 18W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। पिछले साल 6 सितंबर 2022 को लॉन्च हुआ था। इस स्मार्टफोन को 4GB रैम + 64GB स्टोरेज और 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वैरिएंट में उपलब्ध हैं।
सैमसंग गैलेक्सी M13 5G
सैमसंग गैलेक्सी M13 पिछले साल 14 जुलाई 2022 को लॉन्च हुआ था। इस स्मार्टफोन में 5000mAh बैटरी दी गई है। 4GB रैम + 64GB स्टोरेज स्टोरेज वैरिएंट वाले स्मार्टफोन को 11,999 रुपए और 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वैरिएंट को 13,999 रुपए में खरीद जा सकता हैं।
रियलमी नारजो 50 5G
रियलमी नारजो 50 5G (Realme Narzo 50 5G) पिछले साल 18 मई 2022 को लॉन्च हुआ था। ये स्मार्टफोन 5000mAh बैटरी के साथ आता है, जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। 4GB रैम + 64GB स्टोरेज स्टोरेज वैरिएंट वाला यह स्मार्टफोन 13,499 रुपए और 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वैरिएंट 14,499 रुपए में खरीदा जा सकता हैं।
सैमसंग का वेल्यू फॉर मनी वाला 5G स्मार्टफोन लॉन्च, जाने पूरी डिटेल्स
नई दिल्ली (एजेंसी)। पॉपुलर साउथ कोरियन मोबाईल निर्माता कंपनी सैमसंग ने आज को भारत में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को सैमसंग गैलक्सी एम 14 5G कहा है। इस बजट सेगमेंट में आने वाले स्मार्टफोन में Iphone के वॉयस फोकस फीचर दिया गया है, जो वॉयस आइसोलेशन की तरह काम करता है।
सैमसंग का दावा है कि ये फीचर कॉलिंग एक्सपीरियंस को बेहतर करेगा। इसकी मदद से कॉलिंग के दौरान यूजर को भीड़-भाड़ वाली जगह पर शोर सुनाई नहीं देगा।
सैमसंग गैलेक्सी M14 5G: प्राइस और अवेलेबलिटी
कंपनी ने स्मार्टफोन को दो वैरिएंट में लॉन्च किया है। इसके 4GB रैम + 128GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 13,490 रुपए और 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 14,990 रुपए है। बायर्स स्मार्टफोन को ई-कामर्स वेबसाइट अमेजन और सैमसंग की ऑफिशियल वेबसाइट पर 21 अप्रैल दोपहर 12 बजे से खरीद पाएंगे।
सैमसंग गैलेक्सी M14 5G: स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले: सैमसंग गैलेक्सी M14 5G में 6.6 इंच का HD+ IPC LCD इनफिनिटी-U डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का रिजोल्यूशन 1080 x 2408 पिक्सल है और ये 90Hz के रिफ्रेश रेट पर काम करता है।
हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर : परफॉर्मेंस के लिए फोन में सेगमेंट फर्स्ट 5nm पर बना ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 1330 प्रोसेसर दिया गया है। फोन Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड OneUI कोर 5.1 कस्टम स्किन पर काम करता है। साथ ही, इसमें 13 5G बैंड का सपोर्ट दिया गया है। कंपनी ने कहा है कि इस स्मार्टफोन में 4 साल तक सिक्योरिटी और 2 बार OS अपडेट मिलेगा।
कैमरा : फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP के प्रायमरी कैमरा, 2MP का डेफ्थ कैमरा और 2MP का मैक्रो लेंस शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए वॉटर नॉच डिजाइन के साथ 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
बैटरी और चार्जिंग : पावर बैकअप के लिए फोन में 6000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 25W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। सैमसंग का दावा है कि एक बार स्मार्टफोन फुल चार्ज होने के बाद 155 घंटे का ऑडियो प्लेबैक टाइम, 58 घंटे का टॉक टाइम, 27 घंटे की इंटरनेट सर्फिंग और 25 घंटे का वीडियो प्लेबैक टाइम दे सकता है।
कनेक्टिविटी ऑप्शन : कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G VOLTE, 3G, Wi-Fi, GPS, ब्लूटूथ, NFC और टाइप C USB 2.O दिया गया है।
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी ने अपने नए स्मार्टफोन Realme 10T 5G किया लॉन्च
नई दिल्ली (एजेंसी)। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी ने अपने नए स्मार्टफोन Realme 10T 5G बुधवार को लॉन्च किया गया. ये कंपनी का एक अफोर्डेबल स्मार्टफोन है. इस फोन में MediaTek Dimensity 810 5G प्रोसेसर और 50MP प्राइमरी कैमरा दिया गया है. Realme 10T 5G को Realme 9i 5G का रिब्रांडेड वर्जन कहा जा रहा है, जिसे भारत में पिछले साल अगस्त में लॉन्च किया गया था.
Realme 10T 5G की कीमत 4GB + 128GB वेरिएंट के लिए THB 6,999 (लगभग 16,700 रुपये) और 8GB + 256GB वेरिएंट के लिए THB 8,999 (लगभग 21,000 रुपये) रखी गई है. इस नए स्मार्टफोन को डैश ब्लू और इलेक्ट्रिक ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. इसे Shopee और Lazada जैसी साइइट्स से खरीदा जा सकता है. फिलहाल दूसरे बाजारों के लिए इसकी कीमत और उपलब्धता के बारे में जानाकारी नहीं दी गई है.
फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 50MP प्राइमरी कैमरा, 2MP पोर्ट्रेट कैमरा और 4cm मैक्रो सेंसर दिया गया है. सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 8MP कैमरा मौजूद है. फोन में 18W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है.
कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें 5G, Wi-Fi, Bluetooth 5.2, USB type-C port, OTG, Beidou, Glonass, और GPS/ A-GPS का सपोर्ट दिया गया है. फिंगरप्रिंट सेंसर यहां साइड माउंटेड है.
एयरटेल ने अपने 5जी यूजर्स के लिए नया इंट्रोडक्टरी अनलिमिटेड डेटा प्लान किया लॉन्च, अब फ्री में मिलेगा अनलिमिटेड 5जी डेटा
नई दिल्ली (एजेंसी)। टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने अपने 5G यूजर्स के लिए नया इंट्रोडक्टरी अनलिमिटेड डेटा प्लान लॉन्च किया है। इस ऑफर में एयरटेल के प्रीपेड और पोस्टपेड कस्टमर 4G के रीचार्ज में बिना कोई एक्स्ट्रा चार्ज दिए अनलिमिटेड 5G डेटा इस्तेमाल कर पाएंगे।
हालांकि इस ऑफर का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स के पास 239 रुपए और उससे ज्यादा का 4G रिचार्ज कराना अनिवार्य होगा। एयरटेल की ओर से अभी तक एक दिन में अधिकतम 5 जीबी डेटा दिया जा रहा था। अब इस डेली लिमिट को अनलिमिटेड कर दिया है। कंपनी ने ये प्लान जियो के 5G वेलकम ऑफर को टक्कर देने के लिए मार्केट में लॉन्च किया है।
5G कैपेबल डिवाइस होना जरूरी
एयरटेल अनलमिटेड 5G डेटा इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स के पास 5G कैपेबल डिवाइस होना जरूरी है और ये डिवाइस एयरटेल के 5G नेटवर्क एरिया में होना चाहिए। यानी अगर आपके क्षेत्र में एयरटेल का 4G सिग्नल आता है तो आप इस ऑफर का लाभ नहीं उठा पाएंगे। इस ऑफर को एंड्रॉयड और iOS पर मौजूद एयरटेल थेंक्स ऐप से क्लेम कर सकेंगे। एयरटेल 5G प्लस सर्विस देशभर के करीब 270 शहरों में उपलब्ध है।
इन स्टेप्स को करें फॉलो
स्टेप 1 : यूजर अपने एंड्रॉयड या iOS डिवाइस में एयरटेल थेंक्स ऐप को ओपन करें।
स्टेप 2 : ऐप की होम स्क्रीन को नीचे स्क्रॉल करने पर “क्लेम अनलिमिटेड 5जी डाटा” का मैसेज और एक ऐरो मिलेगा।
स्टेप 3 : इस ऐरो पर टैप करते ही नया पेज आएगा, यहां स्क्रॉल करने पर “अनलिमिटेड 5G डेटा” दिखाई देगा। इसके नीचे 0 मैसेज मिलेगा।
स्टेप 4 : पेज को और नीचे स्क्रॉल करने पर “क्लेम नाउ” का ऑप्शन दिखेगा।
स्टेप 5 : क्लेम नाउ पर टैप करने के बाद, मोबाइल नंबर पर एक कन्फर्मेशन मैसेज मिलेगा।
स्टेप 6 : इस मैसेज में कहा गया है कि अनलिमिटेड 5जी डेटा ऑफर सक्रिय हो गया है।
बहुत ही कम दाम में मिल रहा वनप्लस और सैमसंग के स्मार्टफोन, बस करना होगा ये काम
नई दिल्ली (एजेंसी) । अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो ये खबर आपके काम की हो सकती है. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर स्मार्टफोन समर सेल चल रही है. Amazon Sale में कई ब्रांड्स के स्मार्टफोन पर आकर्षक डील मिल रहा है. इसमें डिस्काउंट के अलावा ICICI Bank कार्ड पर भी छूट मिल रही है.
Amazon Sale से आप सैमसंग, ओपो, आईकू, रियलमी और दूसरे ब्रांड्स के फोन्स को सस्ते में खरीद सकते हैं. 16 मार्च से शुरू हुई ऐमेजॉन सेल 19 मार्च को खत्म होगी. आइए जानते हैं सेल में मिल रहे कुछ खास ऑफर्स की डिटेल्स.
सस्ते फोन्स पर है ऑफर
अगर आप एक बजट फोन खरीदना चाहते हैं, तो Samsung Galaxy M04 को खरीद सकते हैं. डिस्काउंट के बाद ये फोन 7,499 रुपये में मिल रहा है. वहीं Redmi A1 पर भी आकर्षक ऑफर है. इस हैंडसेट को आप सिर्फ 5,899 रुपये में ऐमेजॉन से खरीद सकते हैं.
Realme Narzo 50i Prime को आप सेल से 7,799 रुपये में खरीद सकते हैं. वहीं Redmi 10A को आप 7,849 रुपये में ऐमेजॉन सेल से खरीद सकते हैं. जबकि Realme 50A Prime को डिस्काउंट के बाद आप 9,249 रुपये में ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से खरीद सकते हैं.
मिड रेंज फोन्स पर क्या है डील?
इस सेगमेंट में आपको OnePlus Nord CE 2 Lite 5G सस्ते में मिलेगा. ये फोन 18,999 रुपये में मिल रहा है. Samsung Galaxy M33 5G को आप 13,999 रुपये में Amazon से खरीद सकते हैं.
वहीं iQOO Z6 Lite 5G को आप 14,499 रुपये में ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से खरीद सकते हैं. हाल में लॉन्च हुए Redmi Note 12 पर भी ऑफर है. इस हैंडसेट को आप डिस्काउंट के बाद 16,999 रुपये में खरीद सकते हैं.
प्रीमियम ऑप्शन भी हैं मौजूद
वहीं अगर आप फ्लैगशिप डिवाइस चाहते हैं, तो OnePlus 11R को खरीद सकते हैं. ये फोन 39,999 रुपये में मिल रहा है. हाल में लॉन्च हुए iQOO Neo 7 को आप 28,499 रुपये में खरीद सकते हैं. iQOO 11 5G ऐमेजॉन सेल में 54,999 रुपये में उपलब्ध है. इनके अलावा Samsung Galaxy S23 Ultra पर भी ऑफर मिल रहा है.
होंडा की सबसे सस्ती बाइक हुई लॉन्च, बुकिंग आज से शुरू
नई दिल्ली (एजेंसी)। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने आज (बुधवार, 15 मार्च) को अपनी सबसे सस्ती बाइक शाइन 100cc लॉन्च की। ये बाइक देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली हीरो स्पलेंडर, HF डीलक्स और बजाज प्लेटिना को कॉम्पिटिशन देगी।
ये बाइक कंपनी की पॉपुलर होंडा शाइन 125cc का छोटा वर्जन है। इसकी शुरुआती कीमत 64,900 रुपए (एक्स-शोरूम, मुंबई) रखी गई है। ऑल न्यू होंडा शाइन की बुकिंग आज से शुरू हो गई है। बाइक की डिलीवरी मई-2023 में शुरू होगी। ये पांच कलर स्कीम में उपलब्ध होगी।
बेहतर माइलेज देने का कंपनी का दावा
शाइन 100 में बिल्कुल नया एयर-कूल्ड, 99.7cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है। इंजन को 4-स्पीड कॉन्सटेंट मेश गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। कंपनी का दावा है कि नया फ्यूल-इंजेक्टेड 100cc इंजन बेहतर माइलेज देने में सक्षम है। रिपेयरिंग के काम को आसान बनाने के लिए इसमें इंजन के बाहर एक फ्यूल पंप दिया है। इसमें एक सोलनॉइड स्टार्टर भी दिया है जो किसी भी तापमान में बाइक स्टार्ट करने में मदद करता है।
E20 फ्यूल पर भी चलेगी नई शाइन
ऑल न्यू शाइन E20 फ्यूल पर भी चल सकेगी। वहीं इसमें हैलोजन हेडलाइट, साइड-स्टैंड इनहिबिटर, कंबाइन्ड ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है। यह 5 कलर ऑप्शन- ब्लैक बेस के साथ रेड, ब्लू, ग्रीन, गोल्ड और ग्रे स्ट्राइप्स में उपलब्ध है। इसका 1245 मिमी का व्हीलबेस है। सीट की ऊंचाई 786 मिमी और 168 मिमी ग्राउंड क्लियरेंस है।
हीरो की बाइक्स से होगी होंडा शाइन की टक्कर
होंडा शाइन 100 की टक्कर हीरो मोटोकॉर्प की बाइक्स से होगी। इस सेगमेंट में हीरो के चार प्रोडक्ट हैं। एचएफ 100, एचएफ डीलक्स, स्पलेंडर+ और स्पलेंडर+ एक्सटीईसी। इनकी कीमत 54,962 रुपए और 75,840 रुपए के बीच है। बजाज की इस सेगमेंट में केवल प्लेटिना 100 है, जिसकी कीमत 67,475 रुपए है। 64,900 रुपए की शुरुआती कीमत के साथ, होंडा शाइन 100 भारत में 100cc स्पेस में पैक के ठीक बीच में बैठती है।
एक अप्रैल से बढ़ सकते हैं कार-बाइक के दाम!
नई दिल्ली (एजेंसी)। अगर आप Car या Bike खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो एक बार ये ख़बर जरूर पढ़ लीजिए। दरअसल, एक अप्रैल 2023 से कार और बाइक के दाम में जबरदस्त बढ़ोत्तरी हो सकती है. इसका कारण ये है कि ऑटोमोबाइल कंपनियां इस तारीख से बीएस 6-II उत्सर्जन मानकों के अनुरूप ही गाड़ियां बनाएंगी.
इसके मुताबिक, नए उपकरण और सॉफ्टवेयर पर आने वाले खर्च की भरपाई के लिए कंपनियां ग्राहकों पर बोझ बढ़ाएंगी. ऐसी संभावना जताई जा रही है कि अप्रैल से कारें 50,000 रुपये तक महंगी हो सकती हैं.
बीएस 6-II उत्सर्जन मानकों के मुताबिक, कार और बाइक्स मैन्युफैक्चरिंग करने पर वाहनों में ऐसे उपकरण लगाने होंगे, जो चलती गाड़ी के उत्सर्जन स्तर की निगरानी कर सकें. इसके लिए ये उपकरण कैटेलिक कन्वर्टर और ऑक्सीजन सेंसर जैसे कई अहम हिस्सों पर नजर रखेगा. इसके अलावा वाहनों में खर्च होने वाले ईंधन के स्तर को नियंत्रित करने के लिए प्रोग्राम्ड ईंधन इंजेक्टर का भी इस्तेमाल किया जाएगा. यह उपकरण पेट्रोल इंजन में भेजे जाने वाले ईंधन की मात्रा और उसके समय पर नजर रखने का काम करेगा. इसके अलावा वाहनों में इस्तेमाल होने वाली चिप को भी कंपनियां अपग्रेड करेंगी.
50,000 रुपये तक महंगी होंगी कारें
नए मानकों के मुताबिक, वाहनों में नए उपकरण और सॉफ्टवेयर के इस्तेमाल से वाहन निर्माता कंपनियों की लागत में इजाफा होगा. इसके साथ ही उत्पादन लागत बढ़ने की वजह से खरीदारों के लिए वाहनों की कीमत भी बढ़ाई जाएगी. यहां बता दें कि जब 1 अप्रैल 2020 में बीएस 6-I उत्सर्जन मानक लागू किए गए थे, तब भी कारों की कीमत में 50 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी देखने को मिली थी.
वहीं अब एक स्टेज और ऊपर आने पर ऑटोमोबाइल सेक्टर के एक्सपर्ट इस बात की संभावना जता रहे हैं कि कारों के दाम मॉडलों के अनुसार, 15,000 से 50,000 रुपये और एंट्री लेवल के दोपहिया वाहनों की कीमत करीब 10 फीसदी बढ़ सकती है. कमर्शियल वाहनों के दाम में भी 5 फीसदी तक का इजाफा देखने को मिल सकता है.
मॉडल-इंजन क्षमता के मुताबिक वृद्धि
कारों और बाइक्स के दाम में एक अप्रैल से होने वाली बढ़ोतरी उनके मॉडल और इंजन क्षमता के मुताबिक, अलग-अलग होगी. बीएस 6-II उत्सर्जन मानक लागू होने पर भारतीय बाजार में मिलने वाली गाड़ियां यूरो-6 स्टेज के उत्सर्जन मानकों के बराबर होंगी. एमिशन नॉर्म्स में हालिया बदलाव बीएस 4 से बीएस 6 के बाद यूरो 6 हैं. बता दें यूरोप में उत्सर्जन मानदंडों में यूरो 6 सितंबर 2014 में ही लागू कर दिया गया था.
यूरो 6 उत्सर्जन मानकों को वाहनों के निकलने वाले हानिकारक प्रदूषकों को कम करने के लिए लागू किया गया था. वहीं अब भारत में लागू यूरो 6 उत्सर्जन मानक में डीजल के साथ-साथ पेट्रोल इंजनों से NOx (नाइट्रोजन ऑक्साइड्स), SOx (सल्फर ऑक्साइड्स), COx (कार्बन ऑक्साइड्स) और डीजल इंजनों से PM (पार्टिकुलेट मैटर) की कमी करना शामिल है.
छोटी कारों की कीमतें ज्यादा बढ़ेंगी
वाहन निर्माता कंपनियां पहले से तैयार की गईं बीएस 6-I गाड़ियों का स्टॉक खत्म होने तक इनकी सेल जारी रखेंगी और ये खत्म होने के बाद सिर्फ बीएस 6-II मानकों के अनुसार ही गाड़ियों की मैन्युफैक्चरिंग करेंगी. एक्सपर्ट्स की मानें तो नए मानक लागू होने के बाद छोटी कारों, खासतौर पर डीजल इंजन की कारों की कीमतों में बड़ी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. छोटे इंजन (1.5 लीटर) वाली कारों में हालांकि, नए मानकों के अनुरूप बदलाव थोड़ा मुश्किल होगा. कुल मिलाकर अप्रैल की शुरुआत वाहन खरीदारों की जेब का खर्च बढ़ाने वाली साबित होगी.