Business
शेयर बाजार : बाजार को रास नहीं आया केन्द्रिय बजट, सेंसेक्स.निफ्टी में गिरावट
दिल्ली (एजेंसी)। भारतीय शेयर बाजार को इस साल का बजट रास नहीं आया है। निवेशकों ने गुरुवार को भी बिकवाली और मुनाफावसूली की जिससे गुरूवार को सेंसेक्स-निफ्टी में गिरावट दिख रही है. निफ्टी पर आज खास दबाव दिख रहा है। इससे पहले बजट वाले दिन भी सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट रही।
सेंसेक्स गुरूवार को सुबह 248 अंकों की गिरावट के साथ 59,460 पर खुला और कारोबार शुरू किया। निफ्टी में भी 99 अंकों की गिरावट रही और 17,517 पर खुलकर कारोबार शुरू किया। बाजार पर गुरूवार को शुरुआत से ही बिकवाली हावी रही और निवशकों ने कल की मुनाफावसूली आज भी जारी रखी हालांकि, थोड़ी देर बाद निवेशकों ने फिर खरीदारी शुरू कर दी। इससे सुबह 9.45 बजे 196 अंकों की तेजी के साथ 59,904 पर पहुंच गया और निफ्टी 30 अंक चढ़कर 17,640 पर ट्रेडिंग करने लगा।
बजट के बाद सोने.चांदी के दाम में आया उछाल
दिल्ली (एजेंसी)। रोजाना सोने और चांदी की कीमतों में बदलाव हो रहा है। बुधवार को आम बजट 2023 पेश होने के बाद इस बात की संभावना जताई जा रही थी की सराफा बाजार में तेजी आएगी। ये गुरवार को देखने को भी मिला। गुरुवार को सोने के दाम बढ़ें हैं।
वहीं चांदी के भाव भी थोड़ी तेज हो गए हैं। ऐसे में गुरूवार को आप सोना खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो जानें गुरूवार के बाजार भाव। गुरूवार को 24 कैरेट का 8 ग्राम प्योर गोल्ड कल के मुकाबले, 208 रुपये ज्यादा बिकेगा। कुछ इस तरह रहेंगे भाव: 22 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 1 ग्राम- 5,368 रुपये, 22 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 8 ग्राम- 42,944 रुपये, 4 कैरेट प्योर गोल्ड 1 ग्राम- 5,636 रुपये और 24 कैरेट प्योर गोल्ड 8 ग्राम- 45,088 रुपये।
वहीँ चांदी के रेट की बात करें तो इसमें बुधवार के मुकाबले गुरूवार को 300 रुपये प्रति किलो की तेजी आई है। इस कारण गुरूवार को इसका बाजार भाव कुछ इस तरह रहेगा: गुरूवार को 1 ग्राम चांदी की कीमत 74.8 रुपये है और 1 किलो चांदी की कीमत 74,800 रुपये है।
बजट से पहले सोने की कीमतों में भारी गिरावट
दिल्ली (एजेंसी)। बुधवार को कुछ ही देर में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी। उससे पहले जनता के लिए एक राहत की खबर आई है। बुधवार को सोने की कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिली है।
अगर आप भी सोना खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो ये आपके लिए अच्छा मौका है। सोने के दामों में भारी बदलाव हुआ है जिसके तहत सोने की कीमत 57000 से नीचे आ गई है। इसकी जानकारी एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने दी है।
मोदी सरकार में निर्मला सीतारमण के बजट पेश करने से पहले सोने-चांदी के भाव में नरमी देखने को मिली।
बुधवार को सोने के भाव 105 रुपये गिरकर 56,780 रुपये रह गए हैं। मंगलवार को इसकी कीमत 56,885 रुपये थी। वहीं, चांदी के भाव की बात करें तो 379 रुपये की गिरावट हुई है। जिससे चांदी का भाव 68,418 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है।
बजट से पहले शेयर बाजार में तेजी
दिल्ली (एजेंसी)। बजट पेश होने में कुछ समय बचा है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सुबह 11 बजे संसद में बजट भाषण शुरू करेंगी। मौजूदा नरेंद्र मोदी सरकार के आगामी 2024 के आम चुनाव से पहले पेश होने वाला ये आखिरी पूर्ण बजट है। बजट से पहले भारतीय शेयर बाजार गुलजार नजर आ रहा है। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने तेज शुरुआत की है। रुपया मामूली गिरावट के साथ डॉलर के मुकाबले 81.77 रुपये पर खुला। रुपये में 0.18 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।
सेंसेक्स-निफ्टी में जोरदार तेजी साल 2022 में जब आम बजट पेश किया था, तब बजट के दिन शेयर बाजार में बाजार शानदार बढ़त देखने को मिली थी। वहीं एक साल बाद आज 1 फरवरी 2023 को बजट के दिन भी शेयर बाजार के दोनों इंडेक्स जोरदार तेजी के साथ खुले। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 417.89 अंक या 0.70% की उछाल के साथ 59,967.79 के स्तर पर खुला। वहीं एनएसई के निफ्टी इंडेक्स ने 131.95 या 0.65% चढ़कर 17,776.70 के लेवल पर कारोबार शुरू किया।
बजट से पहले तेजी लेकर बंद बीते कारोबारी सत्र या बजट से एक दिन पहले मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार दिन-भर के उतार -चढ़ाव के बाद आखिरकार हरे निशान पर बंद हुआ था। कारोबार के अंत में बीएसई का सेंसेक्स 49.49 अंक यानी 0.08 फीसदी की बढ़त के साथ 59,549.90 के स्तर पर बंद हुआ था.वहीं निफ़्टी 33.35 अंक यानी 0.19 फीसदी की बढ़त के साथ 17,682.30 के स्तर पर बंद हुआ था।
सोने और चांदी के भाव में हुआ बदलाव, सरफा बाजार में भाव बढ़े
नई दिल्ली (एजेंसी)। मंगलवार को सोने और चांदी के भाव में बदलाव हुआ। सरफा बाजार में सोना चांदी के भाव बढ़े हैं। पटना में 10 ग्राम 22 कैरेट गोल्ड का रेट 53,800 रुपया है वहीं 10 ग्राम 24 कैरेट सोने के भाव में भी अंतर आया है।
कल सोमवार को 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 59,200 था जो आज 59,450 है। 10 ग्रााम 24 कैरेट गोल्ड का रेट 22 कैरेट गोल्ड से 5,650 रुपये ज्यादा है। वहीं, 18 कैरेट गोल्ड की कीमत प्रति 10 ग्राम 46,500 रुपये है।
चांदी प्रति ग्राम 1 ग्राम 69.50, प्रति 10 ग्राम 695, प्रति 100 ग्राम 6,950 और प्रति किलोग्राम 69,500 रुपये है।
शेयर बाजार : कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में गिरावट, कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स हुए कमजोर
नई दिल्ली (एजेंसी)। कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में कमजोरी देखने को मिल रही है। मंगलवार के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स कमजोर हुए हैं।
सेंसेक्स में 100 अंकों से ज्यादा गिरावट है तो निफ्टी 17650 के नीचे है। मंगलवार को आईटी शेयरों में बिकवाली से दबाव बढ़ा है वहीं सेंट्रल बैंक की पॉलिसी के पहले यूएस मार्केट भी कमजोर होकर बंद हुए हैं जिससे बाजार सेंटीमेंट पर असर पड़ा है।
फिलहाल सेंसेक्स में 110 अंकों की गिरावट है और यह 59,388.32 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है जबकि निफ्टी 22 अंक टूटकर 17,627.20 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है। मंगलवार के कारोबार में आईटी, फाइनेंशियल और रियल्टी शेयरों पर दबाव है जबकि निफ्टी पर बैंक, ऑटो, फार्मा, मेटल और एफएमसीजी इंडेक्स हरे निशान में हैं।
सोने और चांदी के दाम आज भी स्थिर
मुंबई (एजेंसी )। सोना व चांदी के भाव में स्थिरता देखी जा रही है यानी कल के ही दामों में सोमवार भी सोने व चांदी की खरीद-बिक्री की जाएगी। सोमवार को 22 कैरेट सोने की कीमत प्रति 8 ग्राम 43,360 रुपये व 24 कैरेट प्रति 8 ग्राम का दाम 45,528 रुपये है वहीं, चांदी की कीमत प्रति किलो 74,200 रुपये है।
असल में उत्पाद शुल्क और मेकिंग चार्ज के चलते सोने व चांदी की कीमतों में बदलाव होता रहता है. सोने व चांदी के भाव में कोई बदलाव नहीं देखी गयी है। सर्राफा का दाम अंतर्राष्ट्रीय बाजार में डॉलर और रुपये की समीक्षा के आधार पर तय होता है। प्रति किलो चांदी के दर में आज कोई बदलाव नहीं देखी गयी हैं।
सोमवार को चांदी प्रति किलो 74,200 रुपये के भाव से बेची जाएगी जबकि कल(रविवार) को भी चांदी 74,200 रुपये की दर से बिक्री की गई है। 2 कैरेट व 24 कैरेट सोना प्रति 8 ग्राम के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ है। 22 कैरेट सोना प्रति 8 ग्राम कल(रविवार) शाम 43,360 रुपये बिका। आज भी इसकी कीमत 43,360 रुपये तय की गई है यानी दाम में कोई हलचल नहीं हैं। वहीं, रविवार को लोगों ने 24 कैरेट सोना प्रति 8 ग्राम 45,528 रुपये के भाव से खरीदा।
आज भी इसकी कीमत 45,528 रुपये तय की गयी है यानी भाव में कोई बदलाव नहीं देखी गयी हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार का हाल सीधा अब लोगों की जेब पर पड़ रहा है क्योंकि शादी का सीजन चल रहा है तो बिक्री तो हो रही है। लेकिन वैसा नहीं जैसा हमने उम्मीद की थी।
शेयर बाजार : गिरकर संभला बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी ने हासिल की बढ़त
मुंबई (एजेंसी)। भारतीय शेयर बाजार ने पिछले सप्ताह जारी गिरावट के सिलसिले को आज तोड़ दिया और नुकसान पर खुलने के बावजूद सेंसेक्स और निफ्टी ने बढ़ हासिल कर ली।
निवेशकों पर आज शुरुआत में ग्लोबल मार्केट का दबाव दिखा और मुनाफावसूली की वजह से ट्रेडिंग की शुरुआत नुकसान पर हुई, लेकिन जल्द ही उनका सेंटिमेंट बदला और खरीदारी शुरू कर दी। सेंसेक्स आज सुबह 229 अंक गिरकर 59,102 पर खुला और कारोबार शुरू किया जबकि निफ्टी 62 अंक टूटकर 17,542 पर खुला और ट्रेडिंग की शुरुआत हुई।
निवेशकों पर शुरू में तो ग्लोबल मार्केट में चल रही गिरावट का असर दिखा लेकिन जल्द उन पर बजट की संभावनाओं का असर दिखना शुरू हो गया और घरेलू निवेशक खरीदारी की ओर लौट आए। लगातार निवेश से सुबह 9.32 बजे सेंसेक्स 98 अंक चढ़कर 59,429 पर पहुंच गया जबकि निफ्टी 30 अंकों की तेजी के साथ 17,631 पर कारोबार करने लगा।
निवेशकों ने आज कारोबार की शुरुआत से ही एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, लार्सन एंड टर्बो, एचयूएल और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसी कंपनियों के शेयरों में बिकवाली की और लगातार मुनाफावसूली की वजह से ये स्टॉक्स टॉप लूजर की श्रेणी में आ गए।
दूसरी ओर, अडानी इंटरप्राइजेज, अडानी पोर्ट्स, बजाज फाइनेंस, एनटीपीसी, और बजाज फिनसर्व जैसी कंपनियों के शेयरों में जमकर खरीदारी हो रही और लगातार निवेश से ये स्टॉक्स टॉप गेनर बन गए।
रूस से सबसे ज्यादा क्रूड ऑयल खरीद रहा भारत
मॉस्को (एजेंसी)। भारत ने दिसंबर 2022 में सबसे ज्यादा क्रूड ऑयल रूस से खरीदा। इससे पहले अक्टूबर और नवंबर में भी यही हुआ था। एनर्जी कार्गो ट्रैकर वोरटेक्सा के मुताबिक, दिसंबर में भारत ने हर दिन औसतन 11 लाख 90 हजार बैरल क्रूड ऑयल रूस से खरीदा। इससे एक साल पहले दिसंबर 2021 में भारत प्रतिदिन 36,255 बैरल तेल ही रूस से खरीदता था। यानी एक साल में रूस से तेल की खरीद करीब 32 गुना बढ़ गई। भारत अब अपनी जरूरत का 25% तेल रूस से ही मंगाता है।
मार्च 2022 तक भारत अपनी जरूरत का बेहद छोटा हिस्सा ही रूस से खरीदता था। लेकिन अप्रैल से स्थिति बदलना शुरू हुई। अक्टूबर में रूस ने भारत को तेल बेचने के मामले में इराक और सऊदी अरब को पीछे छोड़ दिया था। इस बढ़ोतरी का सबसे बड़ा कारण रूस-यूक्रेन युद्ध है। दरअसल, युद्ध के बाद अमेरिका और यूरोपीय देशों ने रूस पर प्रतिबंध लगा दिए थे। जिसके बाद रूस ने क्रूड ऑयल पर डिस्काउंट देना शुरू कर दिया। भारत ने भी मौके का जमकर फायदा उठाया और रूस से बड़ी मात्रा में तेल खरीदना शुरू कर दिया। भारत की तरह चीन ने इस दौरान रूस से बड़ी मात्रा में क्रूड ऑयल खरीदा है।
शेयर बाजार : सेंसेक्स में 100 अंकों से अधिक उछाल, निफ़्टी 18200 के पार
दिल्ली (एजेंसी)। भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार सुबह से ही ग्लोबल मार्केट का दबाव दिख रहा है और निवेशक चाहकर भी खरीदारी की ओर नहीं जा पा रहे।
ग्लोबल मार्केट का दबाव ऐसा है कि सुबह नुकसान पर खुलने के बाद भी बाजार में न तो तेजी आ रही है और न ही गिरावट का आंकड़ा बढ़ रहा।
सेंसेक्स मंगलवार सुबह 93 अंकों की गिरावट के साथ 61,075 पर खुला और कारोबार शुरू हुआ, जबकि निफ्टी 34 अंकों की बढ़त के साथ 18,163 पर खुला और ट्रेडिंग की शुरुआत हुई।
चीन सहित कई देशों में कोरोना संक्रमण दोबारा बढ़ने की वजह से ज्यादातर शेयर बाजारों में गिरावट का माहौल है और इसका असर मंगलवार सुबह घरेलू निवेशकों के सेंटिमेंट पर भी दिखा।
मंगलवार सुबह 9.43 बजे सेंसेक्स 38 अंक गिरकर 61,130 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 8 अंकों की गिरावट के साथ 18,189 पर ट्रेडिंग कर रहा था।