Business

Previous123456789...4041Next

शेयर बाजार : सप्ताह के पहले दिन बाजार में बढ़त, सेंसेक्स और निफ्टी में उछाल

Date : 05-Jun-2023

मुंबई (एजेंसी)। आज यानी कारोबारी हफ्ते के दिन यानी सोमवार (5 जून) को बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 212 अंक मजबूत होकर 62,759 के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी में भी 16 अंकों की तेजी रही, ये 18,550 के लेवल पर ओपन हुआ। शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 28 में तेजी और सिर्फ 2 में गिरावट देखने को मिल रही है।

डॉलर के मुकाबले रुपया 15 पैसे कमजोर होकर 82.45 खुला है। शुक्रवार को रुपया 82.30 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। सऊदी अरब ने तेल की कीमत बढ़ाने के लिए उत्पादन में ताजा कटौती की घोषणा की है। इसका असर तेल की कीमतों पर दिखा है। कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड 78 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है।

RBI की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी की मीटिंग कल से

अप्रैल में महंगाई में आई कमी और जनवरी-मार्च के GDP की ग्रोथ रेट में बढ़त को देखते हुए जानकारों का मानना है कि 6 जून से शुरू होने वाली रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) की मीटिंग में ब्याज दरों में बदलाव न करने का फैसला लिया जा सकता है। 3 दिन की इस पॉलिसी मीट का फैसला 8 जून को आएगा। हालांकि, जानकारों का ये भी कहना है कि RBI अभी दरों में कटौती नहीं करेगा।

शुक्रवार को बाजार में रही थी तेजी

पिछले कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शुक्रवार यानी 2 जून को बाजार में खरीदारी देखने को मिली थी। सेंसेक्स करीब 118 अंक मजबूत होकर 62,547 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी में भी 46 अंकों की तेजी रही थी, ये 18,534 के लेवल पर बंद हुआ था।

View More...

शेयर बाज़ार : मजबूती के साथ हुआ बाजार की शुरुआत, सेंसेक्स और निफ़्टी में उछाल

Date : 02-Jun-2023

मुंबई (एजेंसी)। घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत शुक्रवार को बढ़त के साथ हुई। बीएसई सेंसेक्स पर शुक्रवार सुबह 09:16 बजे 201.09 अंक यानी 0.32 फीसदी की तेजी के साथ 62,629.63 अंक के स्तर पर कारोबार हो रहा था।

इसी तरह एनएसई निफ्टी पर 57.40 अंक यानी 0.31 फीसदी की तेजी के साथ 18,545.15 अंक के स्तर पर ट्रेडिंग हो रही थी। निफ्टी पर हीरो मोटोकॉर्प में 2.49 फीसदी की बढ़त के साथ ट्रेडिंग हो रही थी। इसी तरह अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी ट्रांसमिशन में भी दो फीसदी से ज्यादा तेजी के साथ ट्रेडिंग हो रही थी।

सेंसेक्स पर इन शेयरों में दिखा उछाल

सेंसेक्स पर टेक महिंद्रा के शेयरों में सबसे ज्यादा 1.06 फीसदी के उछाल के साथ कारोबार हो रहा था। इसके अलावा अल्ट्राटेक सीमेंट में 0.98 फीसदी, टाटा स्टील में 0.90 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक में 0.82 फीसदी, एचसीएल टेक में 0.74 फीसदी, कोटक महिंद्रा बैंक में 0.61 फीसदी, रिलायंस इंडस्ट्रीज में 0.57 फीसदी, महिंद्रा एंड महिंद्रा में 0.54 फीसदी, बजाज फाइनेंस में 0.52 फीसदी, बजाज फिनजर्व में 0.52 फीसदी, एचडीएफसी बैंक में 0.49 फीसदी और एक्सिस बैंक में 0.49 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार हो रहा था।

इन शेयरों में दिखी टूट  

सेंसेक्स पर शुरुआती कारोबार में इन्फोसिस के शेयर में 1.02 फीसदी की टूट के साथ कारोबार हो रहा था। इसी तरह इंडसइंड बैंक एशिय पेंट्स और टाटा मोटर्स में लाल निशान के साथ कारोबार हो रहा था।

एसजीएक्स  निफ़्टी से मिल रहे थे ये संकेत

सिंगापुर एक्सचेंज पर निफ्टी फ्यूचर्स में 63.5 अंक यानी 0.34 फीसदी की तेजी के साथ 18,627 अंक के स्तर पर कारोबार हो रहा था। इससे संकेत मिल रहे थे कि दलाल स्ट्रीट की शुरुआत शुक्रवार को पॉजिटीव रह सकती है।

एशियाई शेयर बाजार में दिखी तेजी

यूएस डेट सीलिंग को बढ़ाए जाने से संबंधित बिल के प्रोग्रेस और फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में वृद्धि के सिलसिले को रोकने की उम्मीद के बीच शुक्रवार को एशियाई शेयर बाजारों में उछाल देखने को मिला।

View More...

शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स और निफ्टी लुढ़का

Date : 31-May-2023

मुंबई (एजेंसी)। आज यानी 31 मई को शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 130 अंकों की गिरावट के साथ 62,839 के स्तर पर खुला है। वहीं निफ्टी में 39 अंकों की गिरावट रही। ये 18,594 के स्तर पर ओपन हुआ है। शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 21 में गिरावट और 9 में तेजी देखने को मिल रही है।

वहीं आज डॉलर के मुकाबले रुपया बिना बदलाव के 82.72 पर खुला है। कल यानी 30 मई को रुपया 82.72 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। ब्रेंट क्रूड 74 डॉलर प्रति बैरल के नीचे फिसल गया, फिलहाल इसी लेवल पर ट्रेड कर रहा है।

अडाणी पोर्ट्स का नेट प्रॉफिट 5% और रेवेन्यू 40% बढ़ा

अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (ASPEZ) ने चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) के नतीजे घोषित की है। मार्च तिमाही (Q4FY23) में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट साल-दर-साल (YoY) 5% बढ़कर 1,158.88 करोड़ रुपए रहा। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 1,102.61 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था।

चौथी तिमाही में ऑपरेशंस से कंपनी का रेवेन्यू साल-दर-साल (YoY) 40% बढ़कर 5,797 करोड़ रुपए रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही (Q4FY22) में 4,140.8 करोड़ रुपए था। कंपनी के बोर्ड ने अपने निवेशकों को 5 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड देने का भी ऐलान किया है।

भारतीय बाजार पर विदेशी निवेशकों का भरोसा बरकरार
मंगलवार को एक बार विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) की ओर से घरेलू शेयर बाजार में खरीदारी देखने को मिली। मंगलवार को कैश मार्केट में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 2085 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे हैं। हालांकि, घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने कल 438 करोड़ रुपए के शेयर बेचे हैं।

कल शेयर मार्केट में रही थी बढ़त

इससे पहले कल 30 मई को शेयर बाजार में बढ़त देखने को मिली थी। सेंसेक्स 122 अंकों की बढ़त के साथ 62,969 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी में 35 अंकों की तेजी रही। ये 18,633 के स्तर पर बंद हुआ था। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 19 में तेजी और 11 में गिरावट देखने को मिली थी।

View More...

भारतीय शेयर बाजार में गिरावट, सोने के भाव में गिरावट, चांदी में मामूली तेजी

Date : 31-May-2023

मुंबई (एजेंसी)। बुधवार जहां भारतीय शेयर बाजार में गिरावट के साथ कारोबार देखा जा रहा है वहीं कमोडिटी बाजार में भी ज्यादा हलचल नहीं देखी जा रही है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना मामूली गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है और चांदी में 2 रुपये की नाममात्र की तेजी देखी जा रही है। सोना एक बार फिर 60 हजारी होने के आसपास आ गया है।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर आज सोना 25 रुपये की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है और 59973 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है। सोना आज नीचे में 59911 रुपये और ऊपर में 59995 रुपये प्रति दस ग्राम तक के रेट पर गया था। सोने के दाम इसके अगस्त 2023 तक के वायदा के लिए हैं।

एमसीएक्स पर चांदी आज 2 रुपये की मामूली तेजी के साथ 71028 रुपये प्रति किलो पर बनी हुई है। इसके दाम नीचे में 70905 रुपये और ऊपर में 71074 रुपये प्रति किलो तक जा चुके हैं।  चांदी के ये दाम इसके जुलाई वायदा के लिए हैं।

View More...

शेयर बाजार : हफ्ते के पहले कारोबारी में आई तेजी, सेंसेक्स 300 अंकों के साथ 62,801 के स्तर पर खुला

Date : 29-May-2023

मुंबई (एजेंसी)। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार (29 मई) को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 300 अंकों की तेजी के साथ 62,801 के स्तर पर खुला। निफ्टी में भी 120 अंकों की तेजी रही, ये 18,619 के स्तर पर ओपन हुआ। शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 28 में तेजी और सिर्फ 2 में गिरावट देखने को मिल रही है।

महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर में 3% से ज्यादा की तेजी देखने को मिल रही है।

डॉलर के मुकाबले रुपया 2 पैसे कमजोर होकर 82.59 पर खुला है। शुक्रवार को रुपया 82.57 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। इसके अलावा आज कई बड़ी कंपनियों के नतीजे जारी होंगे। अडाणी ट्रांसमिशन, IRCTC, NHPC, टोरेंट पावर और ऑलकार्गो लॉजिस्टिक्स सहित कई कंपनियां नतीजे जारी करेंगी।

ICICI Bank की योजना ICICI लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस में हिस्सेदारी बढ़ाने की है। रविवार को एक्सचेंज फाइलिंग में इसकी जानकारी दी गई है। ICICI Bank अपनी हिस्सेदारी 4% बढ़ाएगी। बैंक की पहले ही ICICI लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस में 48.02% हिस्सेदारी है।

कच्चे तेल (ब्रेंट क्रूड) का भाव 80 डॉलर के करीब पहुंचा गया है। शुक्रवार को ब्रेंट $75.73 तक गिरा था। WTI में भी $73 के ऊपर कारोबार हो रहा है। US डेट सीलिंग को लेकर डील हो गई। डील की खबरों में कच्चे तेल में आई तेजी देखने को मिल रहा है। बाजार की नजर OPEC+ की 4 जून की बैठक पर होगी।

अमेरिका के कर्ज संकट पर डील होने से ग्लोबल बाजारों में जोरदार तेजी देखने को मिली। डाओ जोंस शुक्रवार को 329 अंकों की शानदार तेजी के साथ 33,000 के ऊपर बंद हुआ, नैस्डेक में 278 जबरदस्त तेजी देखने को मिली। S&P500 में 1.30% शानदार तेजी रही।

इससे पहले शुक्रवार यानी 26 मई को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली थी। सेंसेक्स 629 अंकों की तेजी के साथ 62,501 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी में भी 178 अंकों की तेजी रही, ये 18,499 के स्तर पर बंद हुआ था। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 में तेजी और 10 में गिरावट रही थी।

View More...

शेयर बाजार गिरावट, सेंसेक्स 67 अंक फिसलकर 61,706 के स्तर पर खुला

Date : 25-May-2023

मुंबई (एजेंसी)। आज यानी गुरुवार (25 मई) को शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 67 अंक फिसलकर 61,706 के स्तर पर खुला है। वहीं निफ्टी में भी 17 अंको की गिरावट रही, यह 18,268 के स्तर पर खुला है। शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयरों में गिरावट और 10 में तेजी देखने को मिल रही है।

अडाणी एंटरप्राइजेज के शेयर में आज 1% से ज्यादा की तेजी देखने को मिल रही है। डॉलर के मुकाबले रुपया 9 पैसे कमजोर होकर 82.76 पर खुला है। कल यानी बुधवार को रुपया 82.67 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

आज कई कंपनियों के नतीजे जारी होंगे। वोडाफोन-आइडिया, सेल, जी एंटरटेनमेंट, इमामी और इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉर्पोरेशन जैसी कंपनियां जनवरी-मार्च तिमाही के नतीजे जारी करेंगी।

वित्त वर्ष 2022—23 की चौथी तिमाही में एलआईसी  के नेट प्रॉफिट में पांच गुना से ज्यादा का इजाफा हुआ है। इस तिमाही कंपनी को 13,191 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ।

बीते वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी को 2,409 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। अगर आमदनी के मोर्च पर बात करें तो कंपनी का रेवेन्यू चौथी तिमाही में 2,01,022 करोड़ रुपए रह गया है, बीते वित्त वर्ष की समान अवधि में रेवेन्यू 2,15,487 करोड़ रुपए रहा था।

कल बाजार में रही थी गिरावट कल बाजार में गिरावट देखने को मिली थी। सेंसेक्स 208 अंक फिसलकर 61,773 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी में भी 62 अंको की गिरावट रही, यह 18,285 के स्तर पर बंद हुआ था।

सेंसेक्स के 30 में से 18 शेयरों में तेजी और 12 में गिरावट देखने को मिली थी। अडाणी एंटरप्राइजेज का शेयर कल 158 रुपए (6.03%) गिरकर 2,475 रुपए पर बंद हुआ था।

View More...

टॉप 20 में अडानी की एंट्री, एक ही दिन में 5 अरबपतियों को पछाड़ा

Date : 24-May-2023

न्युज डेस्क (एजेंसी)। हिंडनबर्ग के हमले के बाद बुरे दौर से गुजरने के बाद अब अडानी समूह अब उबरने लगी है। अडानी समूह की कंपनियों के शेयर में ताबड़तोड़ तेजी लौट रही है। दुनिया के टॉप-अरबपतियों की लिस्ट में बड़ा फेरबदल हुआ है. अमेरिकी शॉर्ट सेलर फर्म हिंडनबर्ग के भंवर में फंसकर काफी नीचे पहुंच गए भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी ने जोरदार कमबैक किया है. शेयरों में तूफानी तेजी की दम पर अडानी की एक बार फिर Top-20 में एंट्री हो गई है. बीते तीन दिनों में उनकी संपत्ति में जोरदार बढ़त देखने को मिली है और गौतम अडानी की नेटवर्थ बढ़कर 64.2 अरब डॉलर पर पहुंच गई है.

अमीरों की लिस्ट में अब 18वें पायदान पर पहुंचे

गौतम अडानी के शेयरों में तेजी का सिलसिला जारी है. बीते कारोबारी दिन मंगलवार को कंपनी के पांच स्टॉक्स में अपर सर्किट लगा था. इनमें Adani Power और Adani Green शामिल थीं, जबकि फ्लैगशिप कंपनी Adani Enterprises में 14 फीसदी और Adani Wilmer में 10 फीसदी की जबरदस्त तेजी देखने को मिली थी. इसके साथ ही उनके अन्य कंपनियों के शेयर भी हरे निशान पर क्लोज हुए थे. शेयरों में तेजी के चलते ग्रुप का मार्केट कैपिटलाइजेशन पहले ही 10 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गया है. इसके साथ ही 64.2 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ अब वे अमीरों की लिस्ट में 24वें पायदान से सीधे छलांग मारते हुए 18वें नंबर पर पहुंच गए हैं.

एक दिन में सबसे ज्यादा कमाई

मंगलवार को खबर लिखे जाने तक 24 घंटे की अवधि में गौतम अडानी को 9.3 अरब डॉलर या लगभग 77,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का फायदा हुआ है. एक दिन में कमाई के मामले में उन्होंने दुनिया के नंबर एक अमीर बर्नार्ड अर्नाल्ट और दूसरे अमीर एलन मस्क तक को पीछे छोड़ दिया था. Bloomberg billionaires Index के मुताबिक, बुधवार को खबर लिखे जाने तक उनकी संपत्ति में 4.38 अरब डॉलर या करीब 36,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का और उछाल आ गया था. ताबड़तोड़ कमाई करते हुए अडानी ने एक दिन में ही दुनिया के पांच अरबपतियों को पीछे छोड़ दिया है.

View More...

शेयर बाजार : सप्ताह के दूसरे दिन बाजार में बढ़त, सेंसेक्स और निफ़्टी में उछाल

Date : 23-May-2023

मुंबई (एजेंसी)। आज यानी मंगलवार (23 मई) को शेयर बाजार बढ़त देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 135 अंकों की बढ़त के साथ 62,098 के स्तर पर खुला है।वहीं निफ्टी में भी 48 अंकों की तेजी रही, यह 18,362 पर ओपन हुआ था। शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 में से 24 शेयरों में तेजी और सिर्फ 6 में गिरावट देखने को मिल रही है।

आज अडाणी एंटरप्राइजेज के शेयर में 10% से ज्यादा की तेजी देखने को मिल रही है। ये 2600 रुपए के करीब कारोबार कर रहा है। इससे पहले सोमवार को भी ये 19.55% चढ़कर 2,338 रुपए पर बंद हुआ था।

यानी दो दिन में ही इसका शेयर 30% से ज्यादा चढ़ गया है। अडाणी ग्रुप की 10 कंपनियों का मार्केट कैप भी 10 लाख करोड़ को पार कर गया है।

सुप्रीम कोर्ट की ओर से नियुक्त पैनल को अडाणी ग्रुप की कंपनियों में स्टॉक प्राइस के हेरफेर का कोई सबूत नहीं मिला है। वहीं एमके ग्लोबल के टेक्निकल एनालिस्ट कपिल शाह ने कहा कि अडाणी एंटरप्राइजेज 26 कारोबारी सत्रों में 1,800 से 2,000 के दायरे में रहा था। अब स्टॉक ने ऊपरी बैंड को पार कर लिया है।

कच्चा तेल में हल्की बढ़त दिख रही है। ब्रेंट क्रूड 0.50% की मजबूती के साथ 76.40 डॉलर प्रति बैरल के आस-पास कारोबार कर रहा है। डॉलर के मुकाबले रुपया 1 पैसे कमजोर होकर 82.84 खुला है। कल यानी सोमवार को रुपया 82.83/डॉलर पर बंद हुआ था।

आज जेएसडब्ल्यू एनर्जी, एक्ज़ो नोबेल इंडिया, अशोक लेलैंड, बजाज इलेक्ट्रिकल्स, बायोकॉन, डिक्सन टेक्नोलॉजीज (इंडिया), मेट्रो ब्रांड्स, सुदर्शन केमिकल इंडस्ट्रीज और यूनिकेम लैबोरेटरीज सहित कई के जनवरी-मार्च तिमाही के नतीजे आने वाले हैं।

इससे पहले सोमवार को सेंसेक्स 234 अंकों की बढ़त के साथ 61,963 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी में भी 111 अंकों की तेजी रही, यह 18,314 के स्तर पर बंद हुआ था। सेंसेक्स के 30 में से 19 शेयरों में तेजी और 11 में गिरावट देखने को मिली थी।

View More...

सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार में बढ़त, सेंसेक्स और निफ़्टी में तेजी

Date : 22-May-2023

मुंबई (एजेंसी)। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार बढ़त देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 200 अंकों से ज्यादा की बढ़त के साथ 61,940 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

वहीं निफ्टी में भी 100 अंकों की बढ़त है, और ये 18,300 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। अडाणी एंटरप्राइजेज के शेयर में करीब 15% की तेजी देखने को मिल रही है।

इससे पहले आज बाजार की कमजोरी शुरुआत हुई थी। सेंसेक्स 150 अंकों की गिरावट के साथ 61,579 के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी में सिर्फ 2 अंकों की गिरावट रही, यह 18,201 के स्तर पर खुला था।

आज आईओसीएल, श्रीसीमेंट, पीबी फिनटेक, आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल, सीईएससी, कैप्री ग्लोबल कैपिटल, ईआईएच, फिनोलेक्सइंडस्ट्री ज,फ्यूजन माइक्रो फाइनेंस, गुजरात अल्कलीज एंड केमिकल्स, एचसीएल इंफोसिस्टम्स, एचईजी, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस, रेडियंट कैश मैनेजमेंट सर्विसेज, एसजेवीएन, सन फार्मा एडवांस्ड रिसर्च कंपनी और वारी टेक्नोलॉजीज के मार्च तिमाही के नतीजे आएंगे।

कच्चे तेल (क्रूड ऑयल) के भाव में मामूली गिरावट देखने को मिल रही है। ब्रेंड क्रूड का भाव 76 डॉलर के नीचे फिसला है। जबकि WTI क्रूड के भाव में 0.3% गिरकर 71.69 डॉलर के स्तर पर था।

इससे पहले शुक्रवार को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली थी। सेंसेक्स 297 अंकों की तेजी के साथ 61,729 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी में भी 73 अंकों की तेजी रही थी, यह 18,203 के स्तर पर बंद हुआ था। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 22 में तेजी और 8 में गिरावट रही थी।

View More...

शेयर बाजार : सोने व चांदी के वायदा भाव आई गिरावट

Date : 22-May-2023

मुंबई (एजेंसी)। सोने व चांदी के वायदा भाव सोमवार को गिरावट के साथ खुले। सोना के वायदा भाव गिरकर 60 हजार रुपये के करीब और चांदी के वायदा भाव 73 हजार रुपये से नीचे चल रहे हैं।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने का बेंचमार्क जून कॉन्ट्रैक्ट 134 रुपये की गिरावट के साथ 60,245 रुपये के भाव पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 72 रुपये गिरकर 60,307 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था।

इस समय इसने 60,320 रुपये के भाव पर दिन का उच्च स्तर और 60,215 रुपये के भाव पर निचला स्तर छू लिया। इस महीने इस कॉन्ट्रैक्ट ने 61,845 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।

सोने के साथ ही चांदी के वायदा भाव भी आज गिरावट के साथ खुले। सीएमएस पर गुरुवार को चांदी का बेंचमार्क जुलाई कॉन्ट्रैक्ट 221 रुपये की गिरावट के साथ 73,100 रुपये के भाव पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह 371 रुपये की नरमी के साथ 72,950 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था।

इस समय इसने 73,100 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 72,827 रुपये किलो के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। इस माह चांदी के वायदा भाव 78 हजार रुपये किलो को पार सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गए थे।

View More...
Previous123456789...4041Next