छत्तीसगढ़टॉप न्यूज़
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने का बड़ा ऐलानए कहा छत्तीसगढ़ में भी अग्निवीरों को मिलेगा आरक्षण

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शुक्रवार को एक बड़ा ऐलान कर दिया है। सीएम साय ने ऐलान किया है कि, छत्तीसगढ़ सरकार सेवा के पश्चात् अग्निविरों को नौकरी में प्राथमिकता देगी।
छत्तीसगढ़ के अग्निवीर जब भारतीय सेना में अपनी सेवा के पश्चात वापस आएंगे तो छत्तीसगढ़ सरकार इन नौजवानों को पुलिस सेवा में आरक्षक, वन सेवा में वन रक्षक और जेल प्रहरी इत्यादि पदों में प्राथमिकता के आधार पर समायोजन की सुविधा देगी।
सीएम साय ने कहा कि, सरकार पुलिस में आरक्षक भर्ती, वनरक्षक, जेल प्रहरी आदि के पदों पर अग्निवीरों को प्राथमिकता के आधार पर नौकरी देगी। उन्होंने कहा कि, सरकार इसके लिए जल्द दिशा निर्देश जारी करेगी।