छत्तीसगढ़

सीएमएचओ डॉ निराला ने स्कूल में कृमिनाशक गोली खिलाकर अभियान का शुभारंभ किया

सारंगढ़ बिलाईगढ़। कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू के निर्देश पर जिले में चलने वाली राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का शुभारंभ भटगांव के सागर हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्र-छात्राओं को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एफ आर निराला द्वारा एल्बेंडाजोल की गोली खिलाकर किया गया ।

इस कार्यक्रम में शाला के बच्चों में एलबेंडाजोल गोली सेवन के प्रति भारी उत्साह देखी गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएमएचओ ने स्कूली बच्चों को अनिवार्य रूप से कृमि नाशक गोली खाने की सलाह दी। शिक्षकों एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को बिना लापरवाही के जिम्मेदारीपूर्वक सही मात्रा एवं सही विधि से बच्चों को गोली सेवन कराने तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों को इस कार्यक्रम का प्रभावी मॉनिटरिंग करने एवं सभी बच्चों को दवा सेवन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि हमारे वातावरण और रहन-सहन का तरीका ही ऐसा है कि लोगों में कृमि का संक्रमण होता ही है। साथ ही मानव शरीर को पारिस्थितिकी ऐसी है कि स्वास्थ्य के प्रत्येक पहलू एक-दूसरे से संबद्ध है। ऐसे में कृमिनाशक गोली का सेवन नहीं करने से लंबे समय तक कृमि संक्रमण के गंभीर परिणाम होते है।

कृमि मुख्यतः मानव आंत को छेद कर आंतरिक रक्तस्राव कराते है, पोषक तत्वों के शोषण में बाधक होते हैं, जिससे कुपोषण, रक्ताल्पता तथा अन्य स्वास्थ्य संबंधी समस्या पैदा होती है। भविष्य में इनकी गर्भावस्था में ये और भी जटिल हो जाते हैं। अस्वस्थता के इस कड़ी को तोड़ने के लिए साल में दो बार कृमि नाशक गोली का सेवन आवश्यक है। कृमि मुक्ति दिवस को जिले के समस्त स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में 1 से 19 वर्ष बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई गई। किसी कारण वश जिन बच्चों को 29 अगस्त के दिन एलबेंडाजोल की गोली नही खिलाई जा सकी है, उन्हें मॉप अप राउंड 4 सितंबर को एल्बेंडाजोल की गोली अवश्य खिलाएं। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक नंदलाल इजारदार, ज़िला नोडल डॉ नरेंद्र रात्रे स्कूल प्राचार्य, शिक्षकों सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button