छत्तीसगढ़
जनसमस्या निवारण शिविर में दिव्यांगजनों को मिला स्मार्ट-केन डिवाइस और बैसाखी
उत्तर बस्तर कांकेर। जिले के अंतागढ़ तहसील के ग्राम कोलर निवासी कु. बसंती नेगी जो कि 80 प्रतिशत नेत्र दिव्यांग द्वारा कोलर में आयोजित जनसमस्या निवारण शिविर में आवेदन प्रस्तुत किया था। जिस पर समाज कल्याण विभाग द्वारा कार्यवाही करते हुए जिला पंचायत परिसर में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुमित अग्रवाल द्वारा बसंती नेगी को स्मार्ट-केन डिवाइस प्रदाय किया गया।
इसी प्रकार नरहरपुर विकासखण्ड के ग्राम धनेसरा निवासी जितेन्द्र कोर्राम को तत्काल मौके पर समाज कल्याण विभाग द्वारा बैसाखी प्रदाय किया गया। सहायक उपकरण मिलने पर उक्त दिव्यांगजनों द्वारा प्रसन्नता व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया गया।