छत्तीसगढ़

वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 87 लाख रुपए की लागत से निर्मित 10 बिस्तर आइसोलेशन वार्ड का किया उद्घाटन

सारंगढ़-बिलाईगढ़। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने सोमवार को बरमकेला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 87 लाख रुपए की लागत से निर्मित 10 बिस्तर आइसोलेशन वार्ड का उद्घाटन किया तथा 50 लाख रूपए की लागत से ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया जिससे अंचल में ख़ुशी का माहौल है।

वित्त मंत्री ने अस्पताल व्यवस्था के साथ आर.एन.एम, पैथोलॉजी एवं अस्पताल परिसर का अवलोकन किया। आर.एन.एम पहुंचकर वहां की महिलाओं से खाना पीना और स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी ली। वित्त मंत्री ओपी चौधरी क्षेत्र के विकास कार्य को लेकर काफ़ी सजग और प्रयासरत हैं। उन्होंने अपने भाषण में नागरिकों को लगातार क्षेत्र में हो रहे विकास कार्य को लेकर राज्य सरकार के नीतियों को जनता के सामने बताया।



इस अवसर पर वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल भी लगातार सक्रिय रहते हुए काम करते हैं। उनको मैं इस अंचल रायगढ़ और बरमकेला में आने के लिए आमंत्रित किया हूं। जल्दी ही उनके साथ आऊंगा ताकि और भी कोई भी कमी उसको हम सब लोग मिलकर पूरा कर सके। हमारी सरकार किस तरह से मोदी की गारंटी को पूरा कर रही है।

इस अवसर पर नागरिक जगन्नाथ पाणिग्राही, जवाहर नायक, हेमसागर नायक, मनोहर पटेल, कैलाश पंडा, मुरारी नायक, कैलाश नायक, विलास तिहारूराम सारथी, हरिशंकर चौहान परियोजना निदेशक, डॉ अवधेश पाणिग्राही सीएमएचओ,  कोमल साहू तहसीलदार बरमकेला, प्रज्ञा यादव सीईओ, डॉ. संजय पटेल बीएमओ, ईश्वर दिनकर बीपीएम सहित पूरा स्टाफ, जनप्रतिनिधि व नागरिक उपस्थित थे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button