मुख्यमंत्री मोहन यादव के पिता पूनमचंद यादव का निधन
उज्जैन (एजेंसी)। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के पिता पूनमचंद यादव का आज 100 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। वे एक हफ्ते से बीमार चल रहे थे। उज्जैन के एक निजी अस्पताल में भर्ती थे। रविवार को मुख्यमंत्री भी अपने पिता से मिलने अस्पताल पहुंचे थे। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके बेटे महान आर्यमन सिंधिया ने सोमवार को अस्पताल जाकर उनका हाल जाना था। आज सीएम मोहन यादव का शेड्यूल व्यस्त था वे आज कैबिनेट बैठक में शामिल हुए थे। इसी बीच उनके पिता के निधन की खबर आई।
वहीं, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री मोहन यादव के पिताजी पूनम चंद यादव जी के निधन पर गहरी शोक संवेदनाएं व्यक्त की है. पटवारी ने ईश्वर से प्रार्थना की है कि वे दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें तथा शोकाकुल परिवार को इस दुःख की घड़ी में संबल प्रदान करें. कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर पोस्ट करते हुए लिखा- मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी के पिता पूनम चंद यादव जी के निधन की खबर दुःखद है. भगवान दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें एवं दुःख की इस घड़ी में परिजनों को सम्बल प्रदान करें. विनम्र श्रद्धांजलि. ॐ शान्ति.