देश-विदेश
एशियाई विकास बैंक के प्रमुख से वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने की चर्चा

नई दिल्ली (एजेंसी)। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एशियाई विकास बैंक (एडीबी) के अध्यक्ष मासासुगु असकावा से रविवार को मुलाकात की। श्री असकावा दिल्ली में जी- 20 नेताओं के शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए आए हुए हैं। उन्होंने भारत की अध्यक्षता में जी- 20 नेताओं के शिखर सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए भारत को बधाई दी।
श्री असकावा और श्रीमती सीतारमण ने जी- 20 भारत की अध्यक्षता के परिणाम पर चर्चा की। श्री असाकावा ने एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य के एजेंडे को साकार करने की दिशा में भारतीय अध्यक्षता के प्रयासों की सराहना की। वित्त मंत्री ने बहुस्तरीय विकास बैंक की भूमिका का उल्लेख किया। श्री असाकावा ने प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी को समर्थन का आश्वासन दिया।