भारत अमेरिका के बीच पोल्ट्री व्यापार पर विवाद समाप्त करने की सहमति
नई दिल्ली (एजेंसी)। भारत और अमेरिका विश्व व्यापार संगठन में अपने आखिरी आपसी विवाद को सुलझाने पर सहमत हो गए हैं जो मुर्गी उत्पादों के व्यापार को लेकर है। यह घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति जो बिडेन की नई दिल्ली में शुक्रवार को हुई बातचीत के बाद जारी संयुक्त वक्तव्य में दी गई है। इस घोषणा में कहा गया है कि भारत और अमेरिका विश्व व्यापार संगठन में अपने बाकी बचे एकमात्र विवाद को खत्म करने पर सहमत हो गए हैं।
इस बीच अमेरिका की व्यापार प्रतिनिधि कैथरीन ताई ने वाशिंगटन में एक बयान में भी दोनों पक्षों के बीच डब्ल्यू टी ओ में लंबित इस अंतिम व्यापारिक विभाग को निपटाने पर हुई सहमति की घोषणा की। बयान में कहा गया है कि भारत कुछ अमेरिकी कृषि उत्पादों पर आयात शुल्क काम करने पर सहमत हो गया है।
इन उत्पादों में फ्रोजन तीतर का मांस, फ्रोजन बत्तख का मांस, ताजी ब्लूबेरी, फ्रोजन ब्लूबेरी कुछ तरह की क्रैनबेरी सुखी ब्लूबेरी और क्रैनबेरी तथा परिष्कृत ब्लूबेरी और क्रैनबेरी शामिल है। ताई ने कहा है कि इससे अमेरिकी कृषि उत्पादकों के लिए एक महत्वपूर्ण बाजार में अवसरों का विस्तार होगा तथा इससे भारतीय उपभोक्ताओं तक और अधिक उत्पादन पहुंचने में मदद मिलेगी।
इस समझौते से पहले वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल जी 20 समूह के व्यापार एवं निवेश मंत्रियों की पिछले सप्ताह जयपुर में हुई बैठक के दौरान अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि श्री ताई से अलग से मिले थे। वाशिंगटन में जारी बयान में कहा गया है कि श्री गोयल और कैथरीन ताई के बीच इस मुद्दे पर उसे मुलाकात में बातचीत हुई थी और दोनों ने विवाद को हल करने की इच्छा जारी की है की थी।