सदस्यता अभियान : भाजपा ने आठ दिन में दो करोड़ का आंकड़ा किया पार
नई दिल्ली (एजेंसी)। भाजपा के सदस्यता अभियान शुरू करने के महज आठ दिनों के भीतर पार्टी की सदस्यता संख्या दो करोड़ को पार कर गई है। पार्टी महासचिव विनोद तावड़े ने बताया कि बताया कि दो सितंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पार्टी का प्रथम सदस्य बनकर भाजपा के राष्ट्रीय सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया था।
उन्होंने बताया कि मंगलवार को पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह और संगठन मंत्री बीएल संतोष ने नौ प्रदेशों के साथ अलग-अलग बैठक कर सदस्यता अभियान की समीक्षा की।
इन बैठकों में उत्तर प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, उड़ीसा, कनार्टक, तमिलनाडु, गुजरात और राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष, महामंत्री, सदस्यता प्रमुख और सदस्यता टोली के पदाधिकारी शामिल हुए।
भाजपा ने अपनाई ये रणनीति
बैठक में इस बात पर भी चर्चा हुई कि इसको और कैसे बेहतर तरीके से संचालित किया जाए। आने वाले दिनों में इसी तरह अन्य प्रदेशों के साथ भी चर्चा की जाएगी। बता दें कि सांसद से लेकर सरपंच तक, भाजपा के हर प्रतिनिधि को सदस्यता अभियान के तहत एक टारगेट दिया गया है।