उमर अब्दुल्ला सर्वसम्मति से चुने गए एनसी विधायक दल के नेता
श्रीनगर (एजेंसी)। जम्मू-कश्मीर में नई सरकार के गठन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। चुनाव में बड़ी जीत के बाद नेशनल कांफ्रेंस के नवनिर्वाचित विधायकों की गुरुवार को बैठक हुई। इस मीटिंग में सर्वसम्मति से उमर अब्दुल्ला को नेशनल कांफ्रेंस विधायक दल का नेता चुना गया। अब कांग्रेस, सीपीआई (एम) और नेशनल कांफ्रेंस विधायकों की संयुक्त बैठक होगी। जिसमें गठबंधन के विधायक दल का नेता चुना जाएगा।
माना जा रहा है कि इस मीटिंग में भी उमर अब्दुल्ला को विधायक दल का नेता चुना जाएगा। इसके बाद गठबंधन के नेता सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। मीटिंग से पहले उमर अब्दुल्ला ने कहा था कि हम सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए राजभवन जाएंगे और उपराज्यपाल से शपथ ग्रहण के लिए समय तय करने के लिए कहेंगे। बताया जा रहा है कि गठबंधन के विधायकों की संयुक्त बैठक के बाद उमर अब्दुल्ला सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।