देश-विदेश

हरियाणा में बीजेपी की जीत पर पीएम मोदी का तंज, कहा कांग्रेस का डिब्बा गोल, लोगों ने लगाया नो एंट्री का बोर्ड

न्युज डेस्क (एजेंसी)। हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों के नतीजे सामने आ चुके हैं। बीजेपी ने हरियाणा में जीत की हैट्रिक लगाई है। एग्जिट पोल में जहां कांग्रेस की सरकार बनती हुई दिख रही थी, वहीं चुनावों के नतीजों ने सबको चौंका दिया। वहीं जम्मू-कश्मीर में भी बीजेपी ने बेहतर प्रदर्शन किया है। विधानसभा चुनावों के नतीजे सामने आते ही बीजेपी मुख्यालय पर जश्न की तैयारियां शुरू हो गई हैं।

पीएम मोदी ने हरियाणा चुनाव के नतीजों के लिए जनता का आभार जताया। उन्होंने कहा, हम सबने सुना है कि ‘जहां दूध दही का खाना, वैसा है अपना हरियाणा।’ हरियाणा के लोगों ने फिर कमाल कर दिया है और कमल-कमल कर दिया है। आज नवरात्रि का छठा दिन है। मां कात्यायनी की आराधना का दिन है। मां कात्यायनी शेर पर विराजमान होकर हाथ में कमल को धारण किए हुए हम सभी को आशीर्वाद दे रही है। ऐसे पावन दिन हरियाणा में तीसरी बार लगातार कमल खिला है। गीता की धरती पर सत्य की जीत हुई है। गीता की धरती पर विकास की जीत हुई है। गीता की धरती पर सुशासन की जीत हुई है। हर जाति, हर वर्ग के लोगों ने हमें वोट दिया है।’

‘जम्मू-कश्मीर में वोट शेयर में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी’

प्रधानमंत्री ने जम्मू-कश्मीर चुनाव के नतीजों पर कहा, ‘ जम्मू-कश्मीर में दशकों के इंतजार के बाद आखिरकार शांतिपूर्वक चुनाव हुए, वोटों की गिनती हुई, नतीजे आए। ये भारत के संविधान की जीत है, भारत के लोकतंत्र की जीत है। जम्मू-कश्मीर में जितनी भी पार्टियां चुनाव लड़ रही थीं, उनमें वोट शेयर के हिसाब से भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। मैं हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में जीत हासिल करने वाले सभी उम्मीदवारों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button