भारत ने पहले टी20 में दक्षिण अफ्रीका को 61 रन से धोया
स्पोर्ट न्युज (एजेंसी)। सीनियर टीम की ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए तैयारियों के बीच टीम सूर्यकुमार मेजबान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने अभियान का शानदार आगाज करते हुए शुक्रवार को डरबन में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में मेजबानों को 61 रन से धो दिया. पहला मैच जीतने के साथ ही भारत ने चार मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. जीत के लिए भारी-भरकम 203 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत खराब रही, जब मार्करम (8) को अर्शदीप ने जल्द ही चलता कर दिया
दक्षिण अफ्रीका को एक छोर पर वैसी पारी किसी बल्लेबाज से नहीं मिली, जैसी संजू सैमसन ने खेली. उसके लिए सबसे ज्यादा 25 रन कप्तान क्लासेन ने बनाए. मेजबान टीम 17.5 ओवरों में 141 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. इसके लिए जिम्मेदार वरुण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई रहे, जिन्होंने तीन-तीन विकेट चटकाए. वहीं, पहली पाली में भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही, जब अभिषेक शर्मा (7) जल्द ही आउट हो गए, तो कप्तान सूर्यकुमार यादव (21) भी ज्यादा देर विकेट पर नहीं टिक सके. लेकिन एक छोर पर संजू सैमसन (107 रन, 50 गेंद, 7 चौके, 10 छक्के) का ताबड़तोड़ अंदाज जारी रहा. तिलक वर्मा (33) से उन्हें अच्छा योगदान मिला, लेकिन हार्दिक पांड्या (2) और रिंकू सिंह (11) ज्यादा योगदान नहीं दे सके. और भारत कोटे के 20 ओवरों में 8 विकेट पर 202 रन बनाने में सफल रहा. जीरार्ल्ड कोएट्जी ने तीन, तो मार्को जासन, केशव महाराज, पीटर और पैट्रिक ग्रुगेर ने एक-एक विकेट लिया
भारत:
अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, अवेश खान
दक्षिण अफ्रीका:
रियान रिकेलटन (विकेटकीपर), एडन मार्करम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिच क्लासेन, डेविड मिलर, पैट्रिक क्रूगर, मार्को जेनसन, एंडिले सिमलेन, गेराल्ड कोएट्जी, केशव महाराज, नकाबायोमजी पीटर