देश के 10 राज्यों की 31 विधानसभा सीटों और केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव
नई दिल्ली (एजेंसी)। देश के 10 राज्यों की 31 विधानसभा सीटों और केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं. इन सीटों में पश्चिम बंगाल की छह, बिहार की चार, असम की पांच, कर्नाटक की तीन, राजस्थान की सात, गुजरात की वाव, छत्तीसगढ़ की रायपुर शहर दक्षिण, और मध्य प्रदेश की बुधनी और विजयपुर सीट शामिल हैं.
वायनाड लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार प्रियंका गांधी ने मतदाताओं से अपील की है, ‘मेरे प्यारे बहनों और भाइयों, कृपया आज मतदान करें, यह आपका दिन है, यह आपके लिए अपनी पसंद चुनने और हमारे संविधान द्वारा आपको दी गई सबसे बड़ी शक्ति का प्रयोग करने का दिन है. आइए हम सब मिलकर एक बेहतर भविष्य का निर्माण करें.’
सिक्किम की दो सीटों पर क्यों नहीं हुआ चुनाव?
सिक्किम की दो सीटों – सोरेंग-चाकुंग और नामची-सिंघीथांग के लिए भी मतदान होना था, लेकिन सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) के उम्मीदवार आदित्य गोले और सतीश चंद्र राय को पहले ही निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया है, क्योंकि उनके प्रतिद्वंद्वी चुनाव से हट गए थे.
रायपुर शहर दक्षिण सीट पर मतदान जारी
छत्तीसगढ़ के रायपुर शहर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान जारी है. बीजेपी ने पूर्व सांसद और महापौर सुनील कुमार सोनी को मैदान में उतारा है, जबकि कांग्रेस ने युवा कांग्रेस की राज्य इकाई के अध्यक्ष आकाश शर्मा को मैदान में उतारा है.
पश्चिम बंगाल की छह विधानसभा सीटों पर उपचुनाव
पश्चिम बंगाल की छह विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहा है. राज्य में सीताई, मदारीहाट, नैहाटी, हरोआ, तालडांगरा और मेदिनीपुर विधानसभा सीटों पर विधायक चुनने के लिए आज सुबह 7 बजे से वोट डाले जाएंगे. 2021 के विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने इनमें से पांच सीटों पर जीत हासिल की थी.