बिज़नेस

शेयर बाजार : कारोबार में आज सेंसेक्स करीब 200 अंकों की गिरावट

मुंबई (एजेंसी)। मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज यानी शुक्रवार (23 जून) को बिकवाली देखने को मिल रही है।

आज के कारोबार में सेंसेक्स करीब 200 अंकों की गिरावट है, लेकिन ये अभी भी 63,000 के स्तर से ऊपर बना हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 23 में गिरावट और केवल 7 शेयरों में तेजी है। भारती एयरटेल करीब 2% चढ़ा है। टाटा मोटर्स में 1.5% से ज्यादा की गिरावट है।

निफ्टी भी 80 अंक से ज्यादा की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। ये 18,700 के स्तर से नीचे है। निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, आटो, आईटी, मेटल, फार्मा सहित तकरीबन हर इंडेक्स लाल निशान में हैं। मेटल इंडेक्स सबसे ज्यादा टूटा है। इसमें 2% से ज्यादा की गिरावट है। टॉप लूजर्स में अडाणी एंटरप्राइजेज है। ये 8% से ज्यादा टूटकर 2190 के करीब कारोबार कर रहा है। पोर्ट का शेयर भी 5% नीचे है।

अडाणी ग्रुप की जांच कर रहा अमेरिकी नियामक

अमेरिकी फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च के स्टॉक मैनिपुलेशन और अकाउंटिंग फ्रॉड के आरोपों के बाद अडाणी ग्रुप ने इनवेस्टर्स रोडशो किया था। इसके तहत उसने निवेशकों से बातचीत की थी। अब अमेरिकी नियामक सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन इसकी जांच कर रही है। अटॉर्नी ऑफिस ने अडाणी ग्रुप के बड़े शेयरहोल्डर्स से पूछा है कि ग्रुप के साथ उनकी क्या बातचीत हुई।

सेबी की कार्रवाई के बाद एरॉस का शेयर 15% टूटा

एरॉस इंटरनेशनल का शेयर करीब 15% टूटकर करीब 22 रुपए पर आ गया है। मार्केट रेगुलेटर SEBI ने कंपनी के MD सुनील अर्जन लूला और CEO प्रदीप कुमार द्विवेदी पर कार्रवाई की है। इन दोनों के लिए कंपनी बोर्ड में शामिल होने या मैनेजमेंट में अहम पद संभालने पर रोक लगा दी गई है। फंडों की हेराफेरी के मामले में एक अंतरिम ऑर्डर के जरिए ये कार्रवाई की गई है।

सेंसेक्स 284 अंक फिसलकर 63,238 पर बंद हुआ था

कल यानी गुरुवार (22 जून) को शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली थी। सेंसेक्स 284 अंक फिसलकर 63,238 के स्तर पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 284 अंक गिरकर 63,238 के स्तर पर बंद हुआ था। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 में गिरावट और 10 में तेजी रही ती। वहीं निफ्टी में भी 85 अंक की गिरावट देखने को मिली थी। ये 18,771 के स्तर पर बंद हुआ था।

FII और DII डेटा

22 जून 2023 के कारोबार में फॉरेन इंस्‍टीट्यूशनल इन्‍वेस्‍टर्स (FIIs) नेट सेलर्स रहे जबकि डोमेस्टिक इंस्‍टीट्यूशनल इन्‍वेस्‍टर्स (DIIs) नेट बायर्स रहे। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के प्रोविजनल डाटा के अनुसार FIIs ने गुरूवार को 693.28 करोड़ रुपए के शेयर बेचे। इस दौरान डोमेस्टिक इंस्‍टीट्यूशनल इन्‍वेस्‍टर्स ने 219.42 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button