मनोरंजन
आमिर खान और रीना दत्ता की बेटी आइरा खान की शादी की रस्में शुरू

मुंबई (एजेंसी)। आमिर खान और रीना दत्ता की बेटी आइरा खान 3 जनवरी को शादी करने वाली हैं। इसकी तैयारियां शुरू हो गई हैं। आमिर और रीना के मुंबई स्थित घरों के कई सीन ऑनलाइन सामने आए हैं क्योंकि उन्होंने घर को फूल रोशनी से सजाया है। एक वीडियो में आमिर के घर की दो मंजिलें फेयरी लाइट्स से खूबसूरती से सजी हुई नजर आ रही हैं. उनकी पहली पत्नी रीना का घर भी फूलों और रोशनी से सजाया गया था क्योंकि परिवार अब शादी से पहले वाली रस्मों की शुरुआत कर चुका है।