सतपुड़ा भवन में आग के कारण 24 करोड़ का नुकसान
भोपाल, (एजेंसी). भोपाल में स्थित प्रमुख बहुमंजिला सरकारी इमारत सतपुड़ा भवन में आग लगने का कारण शार्ट सर्किट ही प्रतीत होता है और इस वजह से लगभग 24 करोड़ रुपयों के नुकसान की आशंका व्यक्त की गयी है। इस मामले की जांच रिपोर्ट में किसी व्यक्ति या शरारती तत्व द्वारा आग लगाने की आशंका को खारिज किया गया है।आग लगने की घटना के बाद इस मामले की जांच के लिए गठित उच्च स्तरीय जांच समिति ने आज अपना प्रतिवेदन सरकार को सौंप दिया। लगभग 287 पन्नों की जांच रिपोर्ट तैयार की गयी है। गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव एवं राज्य सरकार की ओर से गठित जांच समिति के प्रमुख डॉ राजेश राजौरा ने बताया कि जांच समिति ने 12 जून को सतपुड़ा भवन में आग लगने की घटना की जांच के दौरान तीन स्थल निरीक्षण किए। बत्तीस लोगों के बयान दर्ज किए और सागर में स्थित राज्य स्तरीय फोरेंसिक साइंस लेब की जांच रिपोर्ट के आधार पर अपनी रिपोर्ट तैयार की है। जांच रिपोर्ट में चीफ इलेक्ट्रिसिटी इंस्पेक्टर और उनके जांच दल की तकनीकी रिपोर्ट, नुकसान के आकलन के लिए बनी लोक निर्माण विभाग की दो उप समितियों के प्रतिवेदन को भी शामिल किया गया है।