मध्यप्रदेश

पत्रकार स्व. जगदीप सिंह बैस का मध्यप्रदेश की पत्रकारिता में महत्वपूर्ण योगदान : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

भोपाल (एजेंसी)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि पत्रकारिता का मार्ग आसान नहीं है। अनेक संघर्षों के बाद इस क्षेत्र में व्यक्ति सफलता प्राप्त कर संपादक भी बनता है। जीवन के कठिन रास्ते पर चलते हुए यदि कैंसर जैसी विपदा आ जाए तो कई प्रयासों के बाद चिकित्सा विज्ञान भी असमर्थ हो जाता है। पत्रकार स्व.जगदीप सिंह बैस ने मध्यप्रदेश की पत्रकारिता में महत्वपूर्ण योगदान दिया। जबलपुर से भोपाल तक विभिन्न चैनल्स और अखबारों में कार्य करते हुए वे दैनिक नया इंडिया के संपादक बने। गत एक वर्ष से वे गंभीर रोग से पीड़ित थे। उनका असमय जाना परिवार और मित्रों के लिए कष्टप्रद है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सोमवार को भोपाल में शिवाजी नगर स्थित सिंधु भवन में वरिष्ठ पत्रकार स्व. श्री जगदीप सिंह बैस को श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित सभा में श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि स्व. बैस ने एक जिम्मेदार पत्रकार की भूमिका अदा की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने स्व बैस के परिजन से भेंट कर उन्हें सांत्वना दी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने स्व बैंस के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।

श्रद्धांजलि सभा में वरिष्ठ पत्रकार श्री राघवेन्द्र सिंह एवं अन्य वक्ताओं ने भी विचार व्यक्त करते हुए स्व जगदीप सिंह बैस की सेवाओं का स्मरण किया। इस अवसर पर विधायक श्री भगवानदास सबनानी, पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह, आयुक्त जनसंपर्क डॉ. सुदाम खाड़े, श्री आशीष अग्रवाल, वरिष्ठ पत्रकार श्री राकेश अग्निहोत्री, श्रीमती अनिता अग्निहोत्री, श्री मृगेंद्र सिंह, श्री देवदत्त दुबे, श्री योगीराज योगेश एवं अनेक पत्रकार एवं अधिकारी उपस्थित थे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button