मध्यप्रदेश में भी दिये जायेंगे स्टेट क्रिएटर्स अवार्ड्स : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भोपाल (एजेंसी)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को भोपाल में आयोजित भोपाल क्रिएटर्स समिट – 2025 को संबोधित करते हुए कहा कि हम सब डिजिटल युग में जी रहे हैं, जहाँ सूचनाएँ बहुत तेज़ी से फैलती हैं। ऐसे समय में सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स और कंटेंट क्रिएटर्स की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण हो जाती है।
उन्होंने जोर देकर कहा कि आप जो भी कंटेंट वायरल करते हैं, वही समाज तक पहुँचता है, इसलिए अपनी ताकत और प्रभाव का इस्तेमाल समाज के भले के लिए करना ज़रूरी है। सभी क्रिएटर्स को अपनी ज़िम्मेदारी समझते हुए अपनी ऊर्जा को देश और समाज के विकास में लगाना चाहिए। उन्होंने कहा कि यही सच्ची समाज सेवा है।
डॉ. यादव ने आगे कहा कि सोशल मीडिया की पहुँच का इस्तेमाल सरकार की योजनाओं और विकास कार्यक्रमों को आम लोगों तक पहुँचाने में किया जा सकता है। यही वजह है कि उनकी सरकार प्रदेश में सोशल मीडिया के माध्यम से पब्लिक नेटवर्किंग को बढ़ावा दे रही है। उन्होंने क्रिएटर्स से आग्रह किया कि वे सरकार के अच्छे कामों को जनता तक पहुँचाएँ। बदले में, सरकार उन्हें हर ज़रूरी मदद और सुविधाएँ देगी।
मुख्यमंत्री ने एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि अब मध्यप्रदेश में स्टेट क्रिएटर्स अवार्ड्स दिए जाएँगे और इसकी रूपरेखा जल्द ही तैयार की जाएगी।
समिट की अन्य प्रमुख बातें
मुख्यमंत्री ने इस समिट के दौरान एक टॉक शो में भी हिस्सा लिया, जहाँ उन्होंने बताया कि 2028 में होने वाले सिंहस्थ में सोशल मीडिया से जुड़े क्रिएटर्स को सभी आवश्यक सुविधाएँ मुहैया कराई जाएँगी।
इस समिट में प्रदेश भर से आए यूट्यूबर्स, डिजिटल आर्टिस्ट्स और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स शामिल हुए। यहाँ कंटेंट मॉनेटाइजेशन, ऑडियंस इंगेजमेंट और डिजिटल दुनिया के नए ट्रेंड्स जैसे विषयों पर गहन चर्चा हुई। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने 17 अलग-अलग श्रेणियों में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले क्रिएटर्स को ‘क्रिएटर्स अवार्ड्स’ से सम्मानित भी किया।
जनसंपर्क विभाग के सचिव और आयुक्त डॉ. सुदाम खाड़े ने अपने संबोधन में कहा कि क्रिएटर्स ने दुनिया के सोचने के तरीके को बदल दिया है। उन्होंने बताया कि यह एक नई ऑरेंज इकॉनमी है जो अब 6 ट्रिलियन डॉलर की हो चुकी है। उन्होंने क्रिएटर्स को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वे अपनी रचनात्मक सोच के साथ आगे बढ़ें और सरकार उनके अच्छे कामों में उनका साथ देगी।
इस कार्यक्रम में डिजिटल क्षेत्र में सराहनीय योगदान देने वाले मयंक तिवारी और नमन देशमुख जैसे क्रिएटर्स को भी सम्मानित किया गया।