मनोरंजन
अभिनेता वरुण धवन के साथ सेट पर हुआ हादसा

मुंबई (एजेंसी)। वरुण धवन अपनी शानदार एक्टिंग और किरदार के लिए जाने जाते हैं। इन दिनों एक्टर अपनी अपकमिंग फिल्म वीडी 18 की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसी बीच वरुण धवन के फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। खबर है कि वरुण धवन एक बार इस फिल्म की शूटिंग के दौरान घायल हो गए हैं। अभिनेता को फिर से चोट लग गई है, जिसकी फोटो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है।
वरुण धवन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में वह बैठे हुए हैं और उनका एक पैर कुर्सी के ऊपर रखा है, जिसपर पट्टी बंधी हुई है। इस फोटो शेयर करते हुए वरुण धवन ने लिखा है कि वीडी 18 की शूटिंग के दौरान एकबार फिर सेट पर यह हो गया। वहीं एक्टर के इस तस्वीर के सामने आने के बाद एक अभिनेता के फैंस उनको लेकर काफी परेशान हो गए हैं।