देश-विदेश
पार्षदों की कथित पिटाई पर मायावती का आया रिएक्शन, कहा. तत्काल हो कार्रवाई

नई दिल्ली (एजेंसी)। मेरठ नगर निगम बोर्ड की बैठक के दौरान विपक्षी पार्षदों के साथ मारपीट की घटना को लेकर अखिलेश यादव और जयंत चौधरी के बाद अब बीएसपी सुप्रीमो मायावती का रिएक्शन आया है। उन्होंने पार्षदों की कथित पिटाई पर कड़ी आपत्ति जताते हुए सरकार से दोषियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने की मांग की है।