अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा के घर गूंजी किलकारी, कियारा ने दिया बेटी को जन्म

मुम्बई (एजेंसी)। कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा के फैंस के लिए गुड न्यूज आ गई है। दोनों पैरेंट्स बन गए हैं। कियारा ने बेटी को जन्म दिया है। कियारा और बेटी दोनों ठीक हैं। फैंस इस खबर को सुनने के बाद से दोनों को सोशल मीडिया पर खूब बधाई दे रहे हैं। कियारा और सिद्धार्थ कबसे इस खुशखबरी का इंतजार कर रहे थे और फाइनली अब दोनों बेटी के मम्मी-पापा बन गए हैं।
एक रिपोर्ट्स के मुताबिक कियारा की डिलीवरी रिलायंस अस्पताल, मुंबई में हुई है। फरवरी में कियारा और सिद्धार्थ ने सोशल मीडिया पर प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी कि दोनों नई जर्नी की शुरुआत करने वाले हैं।
कियारा और सिद्धार्थ की लव स्टोरी
कियारा और सिद्धार्थ की लव स्टोरी 2018 में आई फिल्म लस्ट स्टोरीज की रैप-अप पार्टी से शुरू हुई थी। इस पार्टी से दोनों के बीच एक कनेक्शन बना जो उनकी साथ में पहली फिल्म ‘शेरशाह’ में नजर आया। दोनों ने कुछ साल एक दूसरे को डेट करने के बाद फरवरी 2023 में शादी कर ली।
कियारा ने परिवार को दी प्राथमिकता
कियारा आडवाणी के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी के चलते कई बड़े बजट की फिल्मों को करने से इनकार कर दिया है। इस लिस्ट में फरहान अख्तर की फिल्म डॉन भी शामिल है। ऐसी खबरें थीं कि कियारा, डॉन रणवीर के साथ स्क्रीन शेयर करती दिखेंगी। लेकिन एक्ट्रेस ने अपने निजी जीवन को प्राथमिकता देते हुए इस प्रोजेक्ट से बाहर होना सही समझा। अपनी प्रेग्नेंसी से पहले एक्ट्रेस ने ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के साथ फिल्म वॉर 2 की शूटिंग खत्म कर ली थी जो इस अगस्त में रिलीज हो रही है। वहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा, जाह्नवी कपूर के साथ ‘परम सुंदरी’ में नजर आने वाले हैं।