अभिनेत्री किराया डॉन 3 के लिए वसूल रही काफी मोटी फीस

मुंबई (एजेंसी)। कियारा आडवाणी ने कईं फिल्मों में अपनी दमदार अदाकारी का लोहा मनवाया है। कियारा अब जल्द ही मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘डॉन 3’ में रणवीर सिंह के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगीं। फैंस फिल्म में कियारा के रोल को जानने के लिए बेताब हैं।
‘डॉन 3’ में कियारा आडवाणी लीड रोल में नजर आएंगीं। पहले खबरें आ रही थीं कि कृते सेनन को फिल्म में लिया गया है लेकिन बाद में कियारा आडवाणी का नाम ही फाइनल हुआ। वहीं अब ये भी खबरें आ रही हैं कि किराया ने ‘डॉन 3’ के लिए काफी मोटी फीस वसूली है। दरअसल बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट की मानें तो कियारा आडवाणी फरहान अख्तर की फिल्म के लिए 13 करोड़ रुपये की भारी-भरकम फीस ले रही हैं। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस फिल्म के लिए एक्ट्रेस अब तक की सबसे बड़ी फीस वसूली है। इतना ही नहीं रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है कि कियारा की ‘डॉन 3’ की फीस उनकी ‘वॉर 2’ से 50 फीसदी ज्यादा है।